रांची: रांची रेल मंडल में 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. रांची रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने मंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी.
इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके सेठी, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ टीकेएस महापात्र, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त महेश्वर सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणज्यि प्रबंधक नीरज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर हटिया में एक प्रभात फेरी निकाली गयी. मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया.