इधर चान्हो में पोड़ाटोली स्थित सरना बाल विकास विद्यालय में विधायक गंगाेत्री कुजूर, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख भोला उरांव, थाना परिसर में थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, बीर बुधू भगत इंटर कॉलेज चान्हो में सचिव अजीत सिंह, किशोरी निकेतन में बीकेएस के निदेशक संजय कुमार मिश्रा व पंचायत सचिवालय में मुखिया ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर मांडर व चान्हो प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित लोगों ने नये भारत के निर्माण के लिए शपथ भी ली.
Advertisement
मांडर व चान्हो में जश्न-ए-आजादी की धूम
मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में मंगलवार को जश्न-ए-आजादी मनायी गयी. विभिन्न सरकारी कार्यालय, स्कूल, काॅलेज, अस्पताल व अन्य संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. माडंर में कांस्टेंट लीवंस अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर तथा संत अन्ना उच्च विद्यालय व इंटर कॉलेज में बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनीता देवी, भारथी […]
मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में मंगलवार को जश्न-ए-आजादी मनायी गयी. विभिन्न सरकारी कार्यालय, स्कूल, काॅलेज, अस्पताल व अन्य संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. माडंर में कांस्टेंट लीवंस अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर तथा संत अन्ना उच्च विद्यालय व इंटर कॉलेज में बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनीता देवी, भारथी बीएड काॅलेज में निदेशक नितिन पराशर, मांडर थाना में थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, मध्य विद्यालय मांडर में प्रधानाध्यापक अजय अरोड़ा, वन विभाग परिसर में रेंजर विश्वनाथ प्रसाद, संत जेवियर इंटर काॅलेज में फादर विलियम तिर्की ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर कांस्टेंट लीवंस अस्पताल में नर्सिंग काॅलेज की छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट व परेड प्रस्तुत किया. मौके पर फादर जॉर्ज, फादर सिंजो, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, राम बालक ठाकुर, अभिषेक कुमार मौजुद थे.
चिकित्सा प्रभारी ने काली पट्टी बांध कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
मांडर. मांडर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अनुज कुमार खलखो का बांह में काली पट्टी बांध कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना चर्चा का विषय बना रहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध भी किया. विरोध के कारण ही उन्हें रेफरल अस्पताल में झंडोत्तोलन कार्यक्रम से हटना पड़ा. मांडर के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे काली पट्टी हटाने को तैयार नहीं हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement