28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में दो इनामी समेत चार उग्रवादियों ने किया सरेंडर

लोहरदगा: भाकपा माओवादी के इनामी सबजोनल कमांडर, एरिया कमांडर समेत चार उग्रवादियों ने बुधवार को एसपी ऑफिस में पदाधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया. सबजोनल कमांडर बालक खेरवार पांच लाख रुपये का और एरिया कमांडर अजय उरांव दो लाख रुपये का इनामी है. वहीं गिरफ्तार ब्रह्मदेव खेरवार और शिवम खेरवार माओवादी दस्ता के सदस्य हैं. इस […]

लोहरदगा: भाकपा माओवादी के इनामी सबजोनल कमांडर, एरिया कमांडर समेत चार उग्रवादियों ने बुधवार को एसपी ऑफिस में पदाधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया. सबजोनल कमांडर बालक खेरवार पांच लाख रुपये का और एरिया कमांडर अजय उरांव दो लाख रुपये का इनामी है. वहीं गिरफ्तार ब्रह्मदेव खेरवार और शिवम खेरवार माओवादी दस्ता के सदस्य हैं. इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक अमोल वेनुकांत होमकर, उपायुक्त विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस, कमांडेंट मनोज गुप्ता मौजूद थे.
बालक खेरवार 2011 में हुआ था संगठन में शामिल : सबजोनल कमांडर बालक खेरवार उर्फ भगत ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति से उसकी रंजिश थी. उससे बदला लेने की बात कह वर्ष 2011 में माओवादी कामेश्वर यादव तथा रवींद्र गंझु ने उसे संगठन में शामिल कर लिया. कुछ दिनों बाद वह प्रशिक्षक बन गया. आइइडी बम बनाने और उसे विस्फोट कराने में उसने महारत हासिल कर ली. वर्तमान में वह सुधाकरण के दस्ते में शामिल था. उसके खिलाफ किस्को, बगड़ू थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
अजय को जबरदस्ती संगठन में शामिल किया गया
एरिया कमांडर अजय उरांव ने बताया कि उसे जबरन संगठन में शामिल किया गया था. नवीन यादव ने उसे हथियार उपलब्ध कराया था. वर्तमान में वह एरिया कमांडर था. उसके खिलाफ सेरेंगदाग थाना में कई मामले दर्ज हैं.

ब्रह्मदेव खेरवार को डरा-धमका कर शामिल किया गया
दस्ता सदस्य ब्रह्मदेव खेरवार ने पुलिस को बताया कि 2013 में उसके घर उग्रवादी पहुंचे तथा डरा-धमका कर जबरन संगठन में शामिल कर लिया गया. वह श्रवण यादव के दस्ते में शामिल था.

उग्रवादियों के शोषण से था परेशान : शिवम खेरवार
दस्ता सदस्य शिवम खेरवार ने बताया कि उसे 2013 में उग्रवादियों ने डरा धमका कर संगठन में शामिल होने को कहा. 2016 में बुढ़ा पहाड़ पर पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह शामिल था. उसने पुलिस को बताया कि नक्सलियों के शोषण से परेशान होकर उसने आत्मसमर्पण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें