27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ी बेचनेवाले की बेटी आर्ट्स टॉपर

तमाड़: प्रखंड के बारुकांडे गांव की होनहार छात्र टुसूमनी कुमारी ने इंटर कला वर्ग में राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. टुसूमनी कुल 488 अंक लाकर आर्ट्स की स्टेट टॉपर बनी है. टुसूमनी कहती है कि लक्ष्य केंद्रित कर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है. पढ़ाई के दौरान कई अहम व प्यारी चीजें […]

तमाड़: प्रखंड के बारुकांडे गांव की होनहार छात्र टुसूमनी कुमारी ने इंटर कला वर्ग में राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. टुसूमनी कुल 488 अंक लाकर आर्ट्स की स्टेट टॉपर बनी है.

टुसूमनी कहती है कि लक्ष्य केंद्रित कर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है. पढ़ाई के दौरान कई अहम व प्यारी चीजें छोड़नी पड़ती है. वह कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सलगाडीह की छात्र है. उनके माता-पिता लकड़ी बेच कर घर चलाते हैं. वह भी उसमें मदद करती है.

गरीबी के चलते उसने गांव के ही स्कूल में ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की. आर्थिक दिक्कतों के कारण टुसू को स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ी. वर्ष 2007 में उसने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिला लिया और लगातार कठिन परिश्रम से पढ़ाई की. उनके पिता हरिया सिंह मुंडा व माता राजो देवी कहती हैं कि हमलोग पति-पत्नी कठिन परिश्रम कर टुसू की पढ़ाई जारी रखेंगे. टुसूमनी कुमारी कहती हैं कि आगे पढ़ाई-लिखाई जारी रख उसकी इच्छा बीडीओ बनने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें