रांची: धनबाद मंडल के ओबरा स्टेशन के होम सिग्नल पर खड़ी चोपन-कटनी पैसेंजर (51676) ट्रेन के पिछले हिस्से से चोपन-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (23345) की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो यात्री की मौत हो गयी, जबकि छह यात्री घायल हो गये.
घायलों का इलाज ओबरा थर्मल पावर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना बुधवार की रात 11.45 बजे की है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेष कुमार व धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक उच्चाधिकारी व डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. इधर, महाप्रबंधक श्री कुमार की देखरेख में 12.55 बजे ट्रैक को फिट कर दिया गया. चोपन से दुर्घटना राहत मेडिकल वैन को रवाना किया गया.
जहां-तहां खड़ी रही ट्रेनें
दुर्घटना के कारण भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (13026) खुलदिल रोड स्टेशन पर, हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस (11448) दुधीनगर व म्यूरपुर स्टेशन पर, इलाहाबाद-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस (14370) चोपन व पलामू लिंक एक्सप्रेस (23348) महुरिया स्टेशन पर खड़ी रही. रेलवे के अनुसार दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के परिजन को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
इनकी हुई मौत
संजय कुमार सिंह व प्रमोद सिंह(रॉबर्टगंज).
ये हुए घायल
गंभीर रूप से घायल यात्रियों के नाम : नसीम अंसारी (जिला-पेंडली, पोस्ट-मरेल), अब्दुल्ला अंसारी (ग्राम कोरबाडीह, जिला-गरबा), मोती लाल (34 वर्ष), राधिका देवी (33), फूल कुमारी (ग्राम बनकी, पोस्ट-खलारी, जिला-सोनभद्र) व तुलसीदास गुप्ता (ग्राम पोस्ट सरायग्राम).