28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 फरार मुजरिमों की सूची पुलिस को सौंपी

रांची: व्यवहार न्यायालय की ओर से 16 फरार मुजरिमों की सूची रांची पुलिस को भेजी गयी है. वहीं उन्हें पकड़ कर न्यायालयों में पेश करने का निर्देश दिया गया है. जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. सूची में वैसे मुजरिमों को शामिल किया गया है, जिन्हें न्यायिक […]

रांची: व्यवहार न्यायालय की ओर से 16 फरार मुजरिमों की सूची रांची पुलिस को भेजी गयी है. वहीं उन्हें पकड़ कर न्यायालयों में पेश करने का निर्देश दिया गया है. जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. सूची में वैसे मुजरिमों को शामिल किया गया है, जिन्हें न्यायिक दंडाधिकारी की अदालतों ने विभिन्न प्रकार के आपराधिक मामलों में सजा दी है.

मुजरिमों द्वारा सजा के खिलाफ न्यायायुक्त की अदालत में की गयी अपील की सुनवाई पूरी हो चुकी है. साथ ही न्यायायुक्त की अदालत ने न्यायिक दंडाधिकारी की अदालतों द्वारा दी गयी सजा को बहाल रखा. इन मुजरिमों को अपील की सुनवाई के दौरान जमानत पर रिहा किया गया था.

न्यायायुक्त की अदालत द्वारा सजा बहाल रखे जाने का फैसला सुनाये जाने के बाद इन मुजरिमों को हाइकोर्ट में अपील करने का अधिकार है, लेकिन सक्षम न्यायालयों को मुजरिमों द्वारा हाइकोर्ट में अपील दायर किये जाने की कोई सूचना नहीं है. इसलिए सक्षम न्यायालयों की ओर से मुजरिमों को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है. हालांकि गिरफ्तारी नहीं होने से उन्हें मिली सजा वे नहीं भुगत रहे हैं. न्यायालय ने जिन मुजरिमों को पकड़ने के लिए पुलिस को सूची सौंपी है. उनमें से कई ऐसे हैं, जिनके खिलाफ पांच साल पहले कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया जा चुका है, लेकिन वे न तो पकड़ में आये हैं और न ही उनकी कुर्की हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें