बुढ़मू: बुढ़मू नदी पुल पर गुरुवार को ईंट लदे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये. इनमें सात बच्चे शामिल हैं. घायलों को बुढ़मू सीएचसी में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. मृतकों में बसंत मांझी की बेटी रेखा कुमारी, उसकी पत्नी पुतुल देवी व सोसई का एक बच्च शामिल है. घटना सुबह करीब आठ बजे की है.
बताया जा रहा है कि एक टबरे ट्रक (जेएच01आरटी-2993) कोयजम गांव के ईंट भट्ठे से ईंट लेकर जा रहा था. रास्ते में करीब 15 लोग ट्रक पर सवार हो गये. ट्रक जैसे ही बुढ़मू नदी पुल पर पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो बच्चे ट्रक पर लदे ईंट के नीचे दब गये. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गये. उन्होंने मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया.
गंभीर रूप से घायल बसंत मांझी की पत्नी की रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. बसंत मांझी अपनी पत्नी एवं चार बेटियों के साथ चैती छठ पूजा में बोधगया के फूलचातर गांव जा रहा था. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक नरेंद्र मुंडा व लेबर ट्रक छोड़ कर भाग निकले. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था.