डीएसपी प्रकाश सोय ने सदर थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार दलाल गोवर्धन सिंकू जेटेया थानांतर्गत डुमरजोड़ा के लेबेटलोवा गांव का निवासी है जो जगन्नाथपुर से चांदमनी बस में बच्चों को लेकर चाईबासा पहुंचा था. उसके आने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने और चाइल्ड लाइन की मदद से उसे पकड़ लिया. दलाल के पास से बच्चों के आधार कार्ड, एक डायरी व एक मोबाइल बरामद हुआ है. मुक्त कराये गये बच्चों को चाइल्डलाइन के माध्यम से बाल सुधार गृह में रखा गया है.
Advertisement
नौ बच्चों को तमिलनाडु ले जा रहा मानव तस्कर गिरफ्तार
चाईबासा . जगन्नाथपुर व जेटेया थाना क्षेत्र से नौ बच्चों (आठ किशोर व एक किशोरी) को मजदूरी के लिये तमिलनाडु ले जा रहे दलाल को रविवार सुबह पुलिस ने चाईबासा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर सभी बच्चों को मुक्त करा लिया. सभी बच्चे 12-13 साल की आयु के हैं. डीएसपी प्रकाश सोय ने सदर थाने […]
चाईबासा . जगन्नाथपुर व जेटेया थाना क्षेत्र से नौ बच्चों (आठ किशोर व एक किशोरी) को मजदूरी के लिये तमिलनाडु ले जा रहे दलाल को रविवार सुबह पुलिस ने चाईबासा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर सभी बच्चों को मुक्त करा लिया. सभी बच्चे 12-13 साल की आयु के हैं.
जल्द पकड़ा जायेगा पूरा गिरोह :
चाइल्ड लाइन के सदस्य विकास दोदराजका ने बताया कि मुक्त कराये गये बच्चों के नाम-पते मिल गये हैं और उनके अभिभावकों को खबर कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि मानव तस्करी का रैकेट चलानेवाले का पता चल चुका है और जल्द ही पूरी गिरोह को पकड़ लिया जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी व चाइल्ड लाइन के सदस्य संजय बिरुवा भी उपस्थित थे.
बच्चों और अभिभावकों को दिया पैसे का लालच : गोवर्धन ने यह भी बताया कि तमिलनाडु में रहनेवाले दुर्गा कुम्हार ने उसे इस काम के लिए 15 हजार रुपये दिये थे. वहीं, बच्चों ने बताया कि एक सप्ताह पहले गोवर्धन ने घर-घर जाकर उन्हें अधिक पैसे कमाने का प्रलोभन दिया, उसके बाद उनके माता-पिता को भी पैसे का लालच दिया.
दलाल को मिलता था Rs 30 प्रति बच्चा कमीशन
डीएसपी के अनुसार गोर्वधन ने पुलिस को बताया कि बच्चों को वह तमिलनाडु के करमापरम स्थित जे टेक्सटाइल कंपनी में काम करने के लिए ले जा रहा था. प्रत्येक बच्चे पर उसे 30 रुपये कमीशन मिलता है. वह पहले भी कई बच्चों को तमिलनाडु ले गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement