22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम और भाईचारगी हमारे बीच हमेशा कायम रहेगी

रांची : जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से रविवार को अमन मार्च निकाला गया. इसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए. यह मार्च शहीद स्थल से निकल कर कचहरी रोड होते हुए राजभवन परिसर तक गया अौर वहां सभा में तब्दील हो गया. सिख धर्म के डॉ हरमिंदर वीर सिंह ने कहा कि इस […]

रांची : जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से रविवार को अमन मार्च निकाला गया. इसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए. यह मार्च शहीद स्थल से निकल कर कचहरी रोड होते हुए राजभवन परिसर तक गया अौर वहां सभा में तब्दील हो गया.

सिख धर्म के डॉ हरमिंदर वीर सिंह ने कहा कि इस अमन मार्च में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं. यह अमन मार्च मेरे दिल की आवाज है. जैन धर्म के प्रतिनिधि एसी जैन ने कहा कि सभी धर्म के लोग आपस में भाई-भाई हैं.

यही हमारी असली पहचान है. ईसाई धर्म के प्रतिनिधित्व करते हुए सिस्टर दया, सिस्टर नेल्ली, सिस्टर सुचिता आदि ने कहा कि हमें इसी प्रकार इस देश में शांति और भाईचारगी को बनाये रखना है. जमीयतुल उलेमा के राज्य महासचिव मौलाना अबुबकर कासमी ने कहा कि पूरे देश में यह अमन मार्च निकाला गया है. यह मार्च यह पैगाम देता है कि प्रेम और आपसी भाईचारगी हमारे बीच हमेशा कायम रहेगी. मदरसा हुसैनिया के संचालक मौलाना मोहम्मद ने कहा कि हमें मुल्क में शांति और सद्भावना को बनाये रखने में सहयोग करते रहना है. मौलाना डॉ असगर मिसबाही ने कहा कि हिंदू-मुसलिम एकता और गंगा-जमुनी तहजीब हमारे देश की पहचान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें