Advertisement
लापरवाही: करीब पांच हजार लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया, पैसा ले लिया, अब शौचालय बनाने में कर रहे आनाकानी
रांची : राजधानी रांची को खुले में शौच से मुक्त किये जाने के लिए रांची नगर निगम लोगों को शौचालय बनाने के लिए पैसा दे रहा है. निगम की ओर से अब तक 31 हजार लोगों को शौचालय निर्माण की राशि दी गयी है. परंतु शौचालय निर्माण की इस राशि से कुछ लोग अपनी जेब […]
रांची : राजधानी रांची को खुले में शौच से मुक्त किये जाने के लिए रांची नगर निगम लोगों को शौचालय बनाने के लिए पैसा दे रहा है. निगम की ओर से अब तक 31 हजार लोगों को शौचालय निर्माण की राशि दी गयी है. परंतु शौचालय निर्माण की इस राशि से कुछ लोग अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं. नतीजा निगम जिस मकसद से लाभुकों को राशि उपलब्ध करा रहा है, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है. ऐसे लाभुकों की संख्या लगभग पांच हजार है, जिन्होंने निगम से पैसा तो ले लिया, लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं करवाया.
लाभुकों को दो किस्तों में मिलती है राशि
नगर निगम शौचालय निर्माण के लिए चयनित लाभुकाें को दो किस्तों में राशि उपलब्ध कराता है. सबसे पहले 6000 रुपये दिये जाते हैं. शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लाभुक को शेष 6000 की राशि दी जाती है.
15 सितंबर करना है ओडीएफ: नगर निगम द्वारा शहर के 55 वार्डों को 15 सितंबर तक खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक चार वार्ड, 32, 23, 10 व 19 को ओडीएफ घोषित किया गया है.
एफआइआर के बाद भी नहीं चेत रहे लोग
शौचालय का निर्माण नहीं करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए निगम की ओर से कई अभियान चलाये गये. राशि हजम करने वाले ऐसे लोगों को कूड़ा देकर चेताया गया कि वे शौचालय का निर्माण करायें. फिर भी लोगों ने निर्माण नहीं कराया. ऐसे लोगों के घरों के सामने कूड़ा भी गिराया गया. फिर भी लोग नहीं चेते. इसके बाद नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि के आदेश पर एक दर्जन से अधिक लोगों पर एफआइआर की गयी. फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
शौचालय निर्माण में ये वार्ड हैं फिसड्डी
सबसे खराब स्थिति नौ वार्डों की है. वार्ड नंबर पांच में 690, दो में 713, सात में 543, तीन में 327, 52 में 436, 53 में 526, 25 में 470, 27 में 370 व वार्ड नंबर 50 में 255 शौचालय का निर्माण कार्य पूरी तरह से पेंडिंग है.
सभी लाभुकों से आग्रह है कि वे जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करा लें. ऐसा नहीं करने पर नगर निगम प्राथमिकी दर्ज करवा कर उनसे राशि की वसूली करेगा.
रामकृष्ण कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी, रांची नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement