22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल 100 से जुड़ जायेंगे सभी जिले

रांची : झारखंड पुलिस अलंकरण समारोह 2017 के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास डायल 100 का उदघाटन करेंगे. इस सिस्टम के जरिये कोई भी व्यक्ति परेशानी के समय फोन कर पुलिस और एंबुलेंस सहित अन्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. जैप-1 डोरंडा में आयोजित कार्यक्रम में 2500 नवनियुक्त सहायक आरक्षियों और अनुकंपा के […]

रांची : झारखंड पुलिस अलंकरण समारोह 2017 के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास डायल 100 का उदघाटन करेंगे. इस सिस्टम के जरिये कोई भी व्यक्ति परेशानी के समय फोन कर पुलिस और एंबुलेंस सहित अन्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

जैप-1 डोरंडा में आयोजित कार्यक्रम में 2500 नवनियुक्त सहायक आरक्षियों और अनुकंपा के आधार पर नियुक्त आरक्षियों और बाल आरक्षियों को भी नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्त आरक्षियों को भी नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. वहीं, झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा जिलों में बनाये गये नव निर्मित 36 भवनों का भी सीएम ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पदकों से सम्मानित पुलिस पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा. सीसीटीएनएस के तहत नागरिक सेवाएं समाधान प्रोटल का ऑनलाइन उदघाटन होगा. कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय सहित अन्य आलाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.
कैसे काम करेगा डायल 100
डायल 100 पर काॅल करने के बाद डिजिटल बोर्ड पर फोन करनेवाले का नंबर आ जायेगा. फोन करने वाले सीधे कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी के संपर्क में आ जायेंगे. नंबर के आधार पर फोन करनेवाले का लोकेशन भी डिजिटल बोर्ड पर दिखने लगेगा. परेशानी सुनने के बाद तैनात कर्मी इसे संबंधित जिला और थाना को तुरंत ट्रांसफर करेंगे. इससे फोन करने वालों को तत्काल सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में पुलिस कार्रवाई करेगी. डायल 100 को प्रभावी तरीके से स्थापित करने के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित कर कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है. डायल 100 का स्टेट सेंटर रांची के कचहरी चौक के समीप बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें