19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरियों को नौकरी देना बंद करो, धर्मांतरण बिल वापस लो

रांची : आदवासी छात्र संघ से जुड़े विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों विद्यार्थी मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जुटे और वहां से मार्च निकाला.ये छात्र झारखंड की नौकरियां बाहरियों को देना बंद करो, धर्म के नाम पर अादिवासियों को बांटना बंद करो और धर्मांतरण बिल वापस करो के नारे लगा रहे थे़ यह […]

रांची : आदवासी छात्र संघ से जुड़े विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों विद्यार्थी मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जुटे और वहां से मार्च निकाला.ये छात्र झारखंड की नौकरियां बाहरियों को देना बंद करो, धर्म के नाम पर अादिवासियों को बांटना बंद करो और धर्मांतरण बिल वापस करो के नारे लगा रहे थे़ यह मार्च कचहरी चौक, रातू रोड व हरमू बायपास रोड होते हुए विधानसभा के लिए निकला, जिसे डीपीएस के सामने रोक दिया गया़ मार्च का नेतृत्व पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, विवि अध्यक्ष संजय महली व आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव कर रहे थे़
आदिवासी-मूलवासी विरोधी
स्थानीय नीति रद्द करे सरकार
छात्रों ने कहा कि सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी स्थानीयता नीति रद्द करे, छात्रवृत्ति में कटौती बंद करे, छात्रवृत्ति का भुगतान नियमित किया जाये, शिक्षक नियुक्ति में विषय की बाध्यता समाप्त हो, दारोगा बहाली में उम्र सीमा में छूट मिले, राजीव गांधी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पर रोक समाप्त होनी चाहिए, जर्जर आदिवासी छात्रावासों की मरम्मत करायी जाये, प्राथमिक स्तर से जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई सुनिश्चित करने की मांग की गयी़ इसके अलावा राज्य में सक्रिय वनवासी नामधारी संगठनों पर प्रतिबंध, रांची कॉलेज का श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर नामकरण रद्द करने, झारखंड के इतिहास से खिलवाड़ न करने, आदिवासी व दलित युवाओं को नक्सली बताना बंद करने, विवि के प्रशासनिक पदों पर स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने व झारखंडी शहीदों के नाम पर सरकारी भवन के नामकरण की मांग भी की गयी़
इस मार्च में कार्यकारी अध्यक्ष अनूप टोप्पो, सुभाष उरांव, मीनू मुंडा, अनिता कुजूर, सूरज टोप्पो, आदित्य, मनोज उरांव, अमनदीप मुंडा, बिकुल एक्का, मुनेश्वर उरांच, कंचन मुर्मू, मुनरेन हस्सा व शिवा कच्छप शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें