27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों को देंगे 24 घंटे सेवाएं : मुकुल तनेजा

रांची. झारखंड चेंबर चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकुल तनेजा ने शुक्रवार को अपनी टीम के सदस्यों के साथ पदयात्रा की. टीम कचहरी रोड, रेडियम रोड, डिप्टी पाड़ा व पीपी कंपाउंड इलाके में गयी. चेंबर के सदस्यों से संपर्क किया और समर्थन मांगा. इस दौरान टीम लीडर मुकुल तनेेजा ने अपनी टीम की ओर […]

रांची. झारखंड चेंबर चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकुल तनेजा ने शुक्रवार को अपनी टीम के सदस्यों के साथ पदयात्रा की. टीम कचहरी रोड, रेडियम रोड, डिप्टी पाड़ा व पीपी कंपाउंड इलाके में गयी. चेंबर के सदस्यों से संपर्क किया और समर्थन मांगा. इस दौरान टीम लीडर मुकुल तनेेजा ने अपनी टीम की ओर से उद्योग व व्यवसाय जगत के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं. उन्होंने कहा कि उद्योग और व्यवसाय हित में टीम के सभी सदस्य 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे.

रांची. झारखंड चेंबर के नये सत्र के चुनाव को लेकर दोनों टीमों ने तैयारी तेज कर दी है. रंजीत टीम ने 21 नामों की घोषणा गुरुवार को कर दी है.

मुकुल तनेजा टीम की ओर से नामों की घोषणा बाकी है. जानकारी के अनुसार इस बार मुकुल तनेजा टीम की ओर से आरडी सिंह, किशोर कुमार मंत्री, सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार जैन, कमल जैन, पूनम आनंद, पूजा ढाढा, राहुल साबू, गौतम कुमार, मनीष सर्राफ, अनिल अग्रवाल, डॉ बीपी कश्यप, राकेश मुरारका, आदित्य मल्होत्रा, अमरजीत गिरधर, महेंद्र ठक्कर, काशी प्रसाद कनोई, जवाहर तनेजा, विजय, आत्मजीत सिंह, हितेश भगत, प्रेम चंद श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, ओम प्रकाश अग्रवाल एवं निरंजन शर्मा शामिल हैं.

टीम रंजीत कुमार गाड़ोदिया के सदस्य : आनंद गोयल, अानंद कुमार पसारी, अश्विनी कुमार राजगढ़िया, दीपक कुमार मारू, दीनदयाल वर्णवाल, कुणाल अजमानी, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, पंकज कुमार चौधरी, पंकज कुमार पोद्दार, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन, प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, राम बांगड़, शैलेश अग्रवाल, श्रवण कुमार जालान, सोनी मेहता, विकास विजयवर्गीय व विमल कुमार फोगला शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें