संयोग से घटना के समय उसका सगा भाई शिबू करमाली अपनी पत्नी व एक अन्य बहन के साथ मोटरसाइकिल से गेतलसूद डैम घूमने आया हुआ था.
इसी बीच उसे किसी युवती के डैम में छलांग लगाने की सूचना मिली, तो वह भी उसे देखने चला गया, लेकिन जैसे ही उसने डूब रही युवती का चेहरा देखा, तो पहचान गया कि वह उसकी बहन तेतरी है. उसने तुरंत डैम में छलांग लगायी और अपनी पत्नी से साड़ी खोल कर पानी में फेंकने को कहा. पत्नी ने साड़ी खोल कर पानी में फेंक दिया. इसी बीच उसकी पत्नी व बहन ने अन्य लोगों को सहायता के लिए पुकारा. इधर, शिबू अपनी बहन तेतरी को किनारे ले आया और साड़ी के सहारे उसे ऊपर भेज दिया. ऊपर से कुछ लोग साड़ी को खींच रहे थे, जबकि नीचे से शिबू उसे सहारा देकर ऊपर भेज रहा था.