17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश: उच्च शिक्षा निदेशक ने कुलसचिवों के साथ की बैठक, विश्वविद्यालय बायोमेट्रिक्स उपस्थिति को वेतन से जोड़े

रांची: उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने सभी विवि व कॉलेजों में शीघ्र बायोमेट्रिक्स उपस्थिति को वेतन से जोड़ने का निर्देश दिया है. सभी विवि को इस संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट भी देने को कहा गया है. उच्च शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को राज्य के विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, सीसीडीसी के साथ बैठक […]

रांची: उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने सभी विवि व कॉलेजों में शीघ्र बायोमेट्रिक्स उपस्थिति को वेतन से जोड़ने का निर्देश दिया है. सभी विवि को इस संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट भी देने को कहा गया है. उच्च शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को राज्य के विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, सीसीडीसी के साथ बैठक की. इस वर्ष जनवरी व जुलाई में राजभवन में हुई बैठक में विवि के कुलपति को शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगाने व इससे वेतन भुगतान को जोड़ने के लिए कहा गया था.

इसके बाद भी अब तक सभी विवि व कॉलेजों में इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी. उच्च शिक्षा निदेशक ने प्राथमिकता के तौर पर इसे पूरा करने को कहा. विवि व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग में समन्वय से कमेटी गठित की गयी है. कमेटी की बैठक प्रतिमाह होगा. उच्च शिक्षा निदेशक ने विवि को पूर्व में दी गयी राशि का उपायोगिता प्रमाण पत्र देने को कहा गया. उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने के कारण कई मद में राशि का आवंटन हीं हो पा रहा है. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट में 423 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्थापना से संबंधित भुगतान की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने को कहा गया.
विवि से मांगा गया प्रस्ताव
सभी विवि को वित्तीय अपना प्रस्ताव देने को कहा गया. विवि से कॉलेजों के आधारभूत संरचना का विकास, पुस्तकालय व प्रयोगशाला के सुदृढ़ीकरण, कार्यशाला व ई लर्निंग से संबंधित प्रस्ताव देने को कहा गया. विवि में द्वितीय पाली में चल रही कक्षा, कोचिंग, छात्राओं की नि:शुल्क शिक्षा के अनुदान के लिए भी प्रस्ताव देने को कहा गया. उच्च शिक्षा निदेशक ने विभाग द्वारा दी गयी राशि को प्रावधान के अनुरूप खर्च करने का निर्देश दिया. विवि अधिकारियों ने जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने की बात कही. बैठक में विवि के साथ भवन निर्माण निगम की समन्वय की कमी की बात सामने आयी.
कार्यों की दी गयी जानकारी
अधिकारियों ने विवि व कॉलेज में चल रहे कार्यों की जानकारी दी. विवि के नये कैंपस के निर्माण, विवि में कांट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति, विवि में द्वितीय पाली में पढ़ाई, भाषा लैब खोलने, नये कॉलेजों में पठन-पाठन की तैयारी की भी समीक्षा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें