टैब मिलने के बाद बीआरपी-सीआरपी ऑनलाइन विद्यालय का निरीक्षण रिपोर्ट भेजेंगे. इसके लिए ई-विद्यावाहिनी साफ्टवेयर तैयार किया गया है. निरीक्षण के बाद विद्यालय से ही कुल नामांकित बच्चे, उनकी उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति समेत विद्यालय से संबंधित अन्य रिपोर्ट भेजनी होगी. सरकार ने राज्य के सभी विद्यालयों को भी टैब देने की घोषणा की है. प्रथम चरण में राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय को टैब दिया जायेगा. विद्यालयों को टैब देने की प्रक्रिया चल रही है.
विद्यालय को टैब वितरण के बाद शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी. मध्याह्न भोजन से संबंधित रिपोर्ट भी प्रतिदिन स्कूल द्वारा दी जायेगी. ऐसे में विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा दी गयी जानकारी की भी जांच की जा सकती है.