रांची: शहर की प्रमुख सड़कें और गली-मोहल्ले में अब एलइडी लाइट की रोशनी से जगमगायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने इइएसएल कंपनी के साथ करार किया है. कंपनी एक सप्ताह के अंदर रांची नगर निगम के साथ लाइट लगाने के लिए करार करेगी, जिसके बाद लाट लगाने का काम शुरू हो जायेगा. करार होने के […]
रांची: शहर की प्रमुख सड़कें और गली-मोहल्ले में अब एलइडी लाइट की रोशनी से जगमगायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने इइएसएल कंपनी के साथ करार किया है. कंपनी एक सप्ताह के अंदर रांची नगर निगम के साथ लाइट लगाने के लिए करार करेगी, जिसके बाद लाट लगाने का काम शुरू हो जायेगा.
करार होने के बाद जिन बिजली के खंभों पर लाइट नहीं लगी है, कंपनी वहां एलइडी लाइट लगायेगी. इसके अलावा जिन खंभों में सोडियम वैपर लाइट लगी हुई हैं, उन्हें हटाकर नयी एलइडी लाइट लगाने का काम शुरू हो जायेगा.
इइएसएल से हुए एमआेयू के तहत कंपनी को सात वर्षों तक इन लाइटों की मरम्मत भी करनी है. लाइटों के मेंटेनेंस के एवज में कंपनी रांची नगर निगम से प्रति वर्ष 1.24 करोड़ रुपये लेगी. मौजूदा समय में नगर निगम द्वारा शहर की 16 हजार लाइटों का मेंटेनेंस नो प्राॅफिट नो लाॅस के आधार पर किया जा रहा है.