27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुगढ़ में डायन का आरोप लगा वृद्धा को रॉड से दागा, मूत्र पिलाया, प्राथमिकी

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड के करगालो गांव में डायन बिसाही का आरोप लगा कर 80 वर्षीय वृद्धा खगिया देवी को रॉड से दागा, फिर मूत्र पिलाया गया. पीड़िता ने गांव के ही बासुदेव साव, नुनू साव समेत 11 लोगों के खिलाफ विष्णुगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नुनू साव […]

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड के करगालो गांव में डायन बिसाही का आरोप लगा कर 80 वर्षीय वृद्धा खगिया देवी को रॉड से दागा, फिर मूत्र पिलाया गया. पीड़िता ने गांव के ही बासुदेव साव, नुनू साव समेत 11 लोगों के खिलाफ विष्णुगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नुनू साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दस आरोपी फरार हैं. पीड़िता करगालो गांव के ही डेगो महतो की पत्नी है. यह घटना तीन अगस्त की है. भयवश महिला ने कई दिनों तक प्राथमिकी नहीं करायी. आठ अगस्त को उसने प्राथमिकी करायी.
इनके खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी : टेकलाल साव व उसकी पत्नी, शेखलाल साव, टेकामन साव, शेखलाल साव की पत्नी, नुनू महतो की पत्नी, विजय व उसकी पत्नी, बासुदेव की पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

कुमारडुंगी : डायन के संदेह में वृद्धा की गला दबाकर हत्या
चाईबासा. डायन के संदेह में जुनाय सिंकु (60) की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना कुमारडुंगी थानांतर्गत खंडकोरी गांव के हाटसाई की है. पुलिस ने आरोपी नारायण सिंकु को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के पुत्र बुधराम सिंकु ने बताया कि सोमवार को गांव में गोम्हा पर्व था. रात में खाना कर घर के बरामदे में उसकी छोटी मां जुनाय सिंकु सो गयी. आधी रात को गांव का नारायण सिंकु आया और उसकी मां की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद नारायण सिंकु अपने ससुराल खड़बंध भाग गया. उन्होंने बताया कि नारायण सिंकु के बच्चे एक सप्ताह से बीमार थे. उन्हें ठीक कराने के लिये वह पूजा पाठ करा रहा था. उसके बच्चे ठीक नहीं हो रहे थे. पूजा कराने के बाद भी बच्चे अच्छे नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें