केंदुआडीह पुलिस की मौजूदगी में घंटेभर तांडव चलता रहा, लेकिन पुलिस ने किसी को पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखायी. नेपाली धौड़ा में घुसकर भी मारपीट की गयी. सूचना पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा, पुटकी थानेदार अलबिनुस बाड़ा, केंदुआडीह थानेदार संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. नेपाली दौड़ा के लोगों व एटक से जुड़े मनोहर पासवान ने पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके से दर्जनों खोखा व एक बम बरामद की है.
Advertisement
संजीव समर्थकों ने ढुलू समर्थकों पर की फायरिंग, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
धनबाद-केंदुआ: बीसीसीएल की कुस्तौर बीएनआर साइडिंग बुधवार को गोलियों व बम के धमाकों से दहल गया. घंटे भर गोलीबारी व बमबारी होती रही. स्थानीय लोगों के नियोजन की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टिंग व लो़डिंग ठप कर एटक के बैनर चले धरना रहे विधायक ढुलू महतो के समर्थकों पर जमसं समर्थकों ने हमला बोल दिया. धरना […]
धनबाद-केंदुआ: बीसीसीएल की कुस्तौर बीएनआर साइडिंग बुधवार को गोलियों व बम के धमाकों से दहल गया. घंटे भर गोलीबारी व बमबारी होती रही. स्थानीय लोगों के नियोजन की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टिंग व लो़डिंग ठप कर एटक के बैनर चले धरना रहे विधायक ढुलू महतो के समर्थकों पर जमसं समर्थकों ने हमला बोल दिया. धरना दे रहे लोगों को खेदड़-खदेड़ कर पिटाई की. कुरसियां व बाइकें तोड़ दी. पंडाल को तोड़ दिया. खाना को जमीन पर फेंक दिया.
गया सिंह, शैलेंद्र सिंह समेत 20 पर शिकायत
मनोहर पासवान ने मामले में केंदुआडीह थाना में गया प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह (निगम पार्षद), गोलू रवानी, मुन्ना सिंह, पुटुस रवानी, भीम सिंह, मोनू पाठक, राज कुमार पासवान, विनय यादव, अरुण सिंह, सन्नी पासवान, सुरेंद्र पासवान, मो सादाब, मो सलाउद्दीन अंसारी, अशोक राम, राम कुमार पासवान, माणिक चंद पासवान, सिया शरण यादव, मंजू अंसारी व नवीन कुमार समेत अन्य के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली व बम चलाने, जाति सूचक शब्द कह कर गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement