पुलिस ने डोरंडा में बस को पकड़ा तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया. इधर, आक्रोशित छात्रों ने घटना के विरोध में रांची-जमशेदपुर मार्ग को ढ़ाई घंटे जाम रखा. वो मुआवजा देने, निर्माणाधीन सड़क को शीघ्र पूरा करने तथा स्कूल के पास ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद छात्रों ने जाम हटाया.
Advertisement
दुखद: रांची-जमशेदपुर मार्ग पर ब्यांगडीह के पास हुआ हादसा, स्कूल जा रहे थे दो दोस्त, बस की चपेट में आने से एक की मौत
रांची/ नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के ब्यांगडीह स्थित नवा मसकल स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र कृष्णा मुंडा (14) की पवनपुत्र बस (जेएच05बीपी-5540) की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं उसका दोस्त निर्मल टूटी गंभीर रूप से घायल हो गया़ घटना बुधवार सुबह की बतायी जाती है. धक्का मारने के बाद चालक […]
रांची/ नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के ब्यांगडीह स्थित नवा मसकल स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र कृष्णा मुंडा (14) की पवनपुत्र बस (जेएच05बीपी-5540) की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं उसका दोस्त निर्मल टूटी गंभीर रूप से घायल हो गया़ घटना बुधवार सुबह की बतायी जाती है. धक्का मारने के बाद चालक बस को लेकर भाग निकला.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार दशम फॉल थाना क्षेत्र के हुसीरहातु निवासी कृष्णा मुंडा अपने दोस्त निर्मल टूटी के साथ सुबह आठ बजे साइकिल से स्कूल जा रहा था. जैसे ही दोनों स्कूल के समीप पहुंचे जमशेदपुर से रांची जा रही पवनपुत्र नामक बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं निर्मल गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बस चालक को डोरंडा में पकड़ लिया. इस संबंध में मृतक छात्र कृष्णा के पिता लुस्सा मुंडा के बयान पर नामकुम थाना में मामला दर्ज कर लिया है. इधर, ग्रामीण दुर्घटना के लिए बस चालक की लापरवाही के साथ-साथ एनएच-33 के निर्माण की सुस्त गति को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि घटनास्थल के पास एनएच अभी भी एक लेन ही बन पाया है. सड़क का दूसरा हिस्सा अभी भी अधुरा है. बस इसी अधूरे हिस्से से आ रही थी और स्कूली बच्चों को चपेट में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement