इधर, केंद्रीय सरना समिति का जुलूस अलबर्ट एक्का पर माल्यापर्ण के बाद मोरहाबादी जायेगा. इस दौरान वाहनों को सर्जना चौक से मिशन चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. जब जुलूस रेडियम रोड पहुंच जायेगा, तो वाहनों को मेन रोड से कचहरी की ओर भेजा जायेगा. उस दौरान एसएसपी आवास की ओर से रेडियम रोड आनेवाले वाहनों को रणधीर वर्मा चौक होते हुए जाकिर हुसैन पार्क की ओर भेजा जायेगा. लालपुर से आनेवाले वाहनों को जेल चौक से मेन रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा़
Advertisement
Jharkhand: आज जाम रहेंगी शहर की सड़कें, संभल कर निकलें
रांची. राजधानी में तीन जुलूस निकलने के कारण बुधवार को शहर के जाम रहने की संभावना है. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने आमलोगों से अपील की है कि यदि जरूरी नहीं हो, तो वाहन लेकर नहीं निकलें. पारा टीचर व कांग्रेस पार्टी का बड़ा धरना है. आदिवासी दिवस पर भी दो बड़े जुलूस निकाले […]
रांची. राजधानी में तीन जुलूस निकलने के कारण बुधवार को शहर के जाम रहने की संभावना है. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने आमलोगों से अपील की है कि यदि जरूरी नहीं हो, तो वाहन लेकर नहीं निकलें. पारा टीचर व कांग्रेस पार्टी का बड़ा धरना है. आदिवासी दिवस पर भी दो बड़े जुलूस निकाले जायेंगे.
कई रूट को किया जायेगा डायवर्ट :विधानसभा के समक्ष पारा टीचर व कांग्रेस पार्टी के बड़े धरने को देखते हुए मेन रोड से धुर्वा जानेवाले वाहनों को एजी मोड़ से डायवर्ट कर दिया जायेगा. एजी मोड़, लोरेटो स्कूल, मेकन कॉलोनी, डिबडीह, सेटेलाइट हाेते हुए वाहनों को धुर्वा भेजा जायेगा. खूंटी रोड, हटिया तुपुदाना जानेवाले वाहन बिरसा चौक से बांये मुड़ कर जायेंगे. बिरसा चौक जाम रहने की सूरत में खूंटी जानेवाले वाहन पुलिस मुख्यालय होते हुए खूंटी रोड की ओर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement