22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अापके इलाके में नहीं है बिजली, तो करें शिकायत

रांची: शहर में बिजली ने लोगों को बेहाल कर रखा है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को लोड शेडिंग की शिकायत रहती है. लोग घंटों बिना बिजली के रहते हैं. लेकिन, इसके उलट बिजली विभाग कहना है कि लोगों के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध है. बिजली की कोई कमी नहीं है. केवल लोकल […]

रांची: शहर में बिजली ने लोगों को बेहाल कर रखा है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को लोड शेडिंग की शिकायत रहती है. लोग घंटों बिना बिजली के रहते हैं. लेकिन, इसके उलट बिजली विभाग कहना है कि लोगों के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध है. बिजली की कोई कमी नहीं है. केवल लोकल फॉल्ट की वजह से बिजली काटती है. सूचना मिलते ही उसे ठीक करने की कार्यवाही शुरू कर दी जाती है.

इधर, आमलोगों को कुछ पता नहीं चलता. बिजली क्यों गयी है? बिजली कब आयेगी? खराबी क्या है? लोड शेडिंग की गयी है या नहीं? इस तरह के सवालों के जवाब नहीं मिल पाते हैं. प्रभात खबर बिजली विभाग के सहायक अभियंताओं के मोबाइल नंबर की सूची छाप रहा है. सभी अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों के लिए जवाबदेह हैं. लोग उनके पास न केवल बिजली नहीं होने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं, बल्कि लाइन काटे जाने का कारण भी पूछ सकते हैं. इन सबके अलावा शिकायत दर्ज कराने के लिए बिजली विभाग का ग्राहक सेवा केंद्र भी है.

वहां राजन कुमार पासवान को 9939401135 नंबर पर शिकायत की जा सकती है. साथ ही, टोली फ्री नंबर 18003456570, 18001238745 व 1921 पर भी फोन पर बिजली नहीं होने की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.

स्थान मोबाइल नंबर
मांडर 9431135635
रातू रोड 9431135630
कांके 9431135629
अपर बाजार 9431135628
लालपुर 9431135626
कोकर 9431135627
आरएमसीएच 9431135602
डोरंडा 9431135623
धुर्वा 9431135633
तुपुदाना 9431135632
मेन रोड 9431135624
हरमू 9431135625
अशोक नगर 9431135646
टाटीसिलवे 9431135631
बुंडू 9431135638
ओरमांझी 9431135676
खूंटी 9431135636
ताेरपा 9431135637

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें