विरमित किया जा रहा है. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि बिजली निगम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियांवयन में भी पूरी तरह से विफल हो चुकी है. वर्षों से लिपिकीय कार्यों में लगाये गये कर्मचारियों को बिना प्रशिक्षण दिये बिजली के तार की मरम्मत के लिए भेज दिया जाता है. ऐसे में कर्मचारियों पर दोहरी मार होती है.
बिजलीकर्मियों ने दी 11 से हड़ताल पर जाने की धमकी
रांची: झारखंड विद्युतकर्मी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र एवं संचरण जोन वन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. कहा गया कि मांगों की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में 11 अगस्त से सभी बिजली कर्मचारी राज्यव्यापी हड़ताल पर चले जायेंगे. सत्यनारायण साहू की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन में मोर्चा के सभी घटक […]
रांची: झारखंड विद्युतकर्मी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र एवं संचरण जोन वन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. कहा गया कि मांगों की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में 11 अगस्त से सभी बिजली कर्मचारी राज्यव्यापी हड़ताल पर चले जायेंगे.
सत्यनारायण साहू की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन में मोर्चा के सभी घटक शामिल हुए. निगम के कार्यों के विरुद्ध रोष जताया. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में किये गये समझौते को लागू करने की मांग पर कर्मियों का सामूहिक स्थानांतरण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement