भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने या शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इस तरह की ठगी की सूचना या बिचौलियों की शिकायत टॉल फ्री नंबर पर की जा सकेगी. कार्मिक विभाग ने कहा है कि सरकार प्रवेश परीक्षाओं को कदाचारमुक्त बनाने के लिए तकनीक का सहारा ले रही है. फिर भी क्षेत्रीय कार्यालयों में विभिन्न प्रकार के कागजात बनाने के लिए अभ्यर्थियों से धोखाघड़ी कर अवैध वसूली की जा रही है. विभाग ने सभी जिलों के डीसी व एसपी को भी नौकरी दिलाने या शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिए सक्रिय व्यक्तियों की तलाश में छापामारी करने और पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
Advertisement
बिचौलियों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी
रांची: कार्मिक विभाग ने नौकरी दिलाने या शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने के नाम पर सक्रिया बिचौलियों व फर्जी मामलों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. बिचौलियों की सूचना फोन नंबर 18003456568 पर दी जा सकती है. कार्मिक विभाग ने कहा है कि सरकार ने वर्ष 2016 को नियुक्ति वर्ष […]
रांची: कार्मिक विभाग ने नौकरी दिलाने या शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने के नाम पर सक्रिया बिचौलियों व फर्जी मामलों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. बिचौलियों की सूचना फोन नंबर 18003456568 पर दी जा सकती है. कार्मिक विभाग ने कहा है कि सरकार ने वर्ष 2016 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है.
अलग-अलग संस्थानों के माध्यम से लगभग 66,000 पदों पर भरती के लिए अधियाचना भेजी गयी हैं. लगातार विभागीय परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इस वजह से आपराधिक प्रवृत्ति व बिचौलिये मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार को सूचना मिली है कि इस तरह के संगठित गिरोह सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement