रांची : मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन ने दिवंगत विभूतियों को याद किया़ 35 मिनट सदन की कार्यवाही चली़ स्पीकर दिनेश उरांव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, भानु प्रताप शाही, गीता कोड़ा, राजकुमार यादव, कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने सदन में दिवंगत लोगों को याद किया़ .
सदन ने दिवगंत राजनेता, साहित्यकार, अभिनेता, कलाकार, लेखक के साथ प्राकृतिक आपदा, अमरनाथ यात्रा में हमले के दौरान व सीमा पर मारे गये सैन्य अधिकारी व जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की़ सदन में दिवगंत संतोष मोहन देव, एन धर्म सिंह, विनोद खन्ना, पी गोवर्धन रेड्डी, बद्री नारायण लाल, अनिल माधव देव, प्रोफेसर यशपाल, पीएन भगवती, लीला सेठ, केपीएस गिल को याद किया गया. शोक प्रकाश में सीएम श्री दास ने स्पीकर दिनेश उरांव के छोटे भाई विजय दर्शन कुजूर के प्रति भी संवेदना प्रकट की़ प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन ने गिरिडीह में पुलिस द्वारा मारे गये मोतीलाल बास्की और आत्महत्या करने वाले किसानों के प्रति भी शोक प्रकट किया़.
स्पीकर, सीएम, प्रतिपक्ष के नेता व विधायकों ने दिवगंत विभूतियों को याद किया
स्व निर्मल महतो को पक्ष-विपक्ष ने दी श्रद्धांजलि
सदन की कार्यवाही के दौरान प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने स्पीकर को सूचना दी कि आज झारखंड के आंदोलनकारी निर्मल महतो का शहादत दिवस है़ सदन की कार्यवाही खत्म हाेने के बाद पक्ष-विपक्ष के लोग उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करे़ं इसके बाद विधानसभा स्थित विपक्ष की लॉबी में पहुंच कर पक्ष-विपक्ष ने श्रद्धाजंलि दी़.
दो विधेयकों के अध्यादेश जारी होने की सूचना दी
संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने सदन में दो विधेयकों के अध्यादेश जारी होने की सूचना दी़ संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि झारखंड खनिज क्षेत्र प्राधिकार विधेयक व झारखंड मूल्य वर्धित कर विधेयक के अध्यादेश का प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा़.
इन विधेयकों को राज्यपाल की मंजूरी मिली
झारखंड पर्यटन स्थल संरक्षण रख-रखाव विधेयक, माल व सेवा कर विधेयक-2017, सरला बिरला विश्वविद्यालय विधेयक, अरका जैन विश्वविद्यालय विधेयक व वाइबीएन विश्वविद्यालय विधेयक को राज्यपाल का अनुमोदन प्राप्त हो गया है़ इसकी सूचना प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह ने सदन को दी़
वर्तमान सत्र के सभापति मनोनीत
स्पीकर ने वर्तमान मॉनसून सत्र के लिए स्टीफन मरांडी, अशोक कुमार भगत, फूलचंद मंडल, आलमगीर आलम, गीता कोड़ा को सभापति मनोनीत किया़.
कार्यमंत्रणा समिति गठित, हुई बैठक : स्पीकर ने वर्तमान सत्र के लिए कार्यमंत्रणा समिति का गठन किया़ स्पीकर इसके सभापति होते हैं. कार्यमंत्रणा में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, सीपी सिंह, विधायक आलमगीर आलम, प्रदीप यादव सदस्य होंगे़ विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नीलकंठ सिंह मुंडा, राधाकृष्ण किशोर, नलीन सोरेन, स्टीफन मरांडी, सुखदेव भगत, रवींद्र नाथ महतो, सत्येंद्र नाथ तिवारी, विरंची नारायण, अरूप चटर्जी, गीता कोड़ा, राजकुमार यादव और अनंत ओझा को शामिल किया गया है़ सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद कार्यमंत्रणा की बैठक हुई़ बैठक में बुधवार को अनुपूरक बजट के बाद सत्र की कार्यवाही स्थगित कराने पर चर्चा हुई़ इसमें समय का सदुपयोग करने पर विचार-मंथन हुआ़.
55 में से 10 ही आश्वासन पूरे
विधानसभा के मानसून सत्र मेें संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने सदन में दिये गये आश्वासनों पर की गयी कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट(एटीआर) पेश किया. सदन में पेश रिपोर्ट के हिसाब से चतुर्थ विधानसभा के अष्टम सत्र(बजट) में कुल 55 आश्वासन दिये गये. विधानसभा में दिये गये आश्वासनों से सिर्फ 10 आश्वासन ही पूरे किये गये. रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा आश्वासन कृषि पशुपालन, खाद्य आपूर्ति और कल्याण विभाग से जुड़े सवालों पर दिये गये थे.रिपोर्ट के अनुसार कल्याण विभाग के 10 आश्वासनों में से एक आश्वासन पूरा किया गया है. सरकार ने विधानसभा में दिये गये आश्वासनों के अनुरूप प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति के लिए एसटी,एससी और ओबीसी के लिए पूर्व निर्धारित अर्हता में तब्दीली कर दी गयी है. इससे अब एससी, एसटी को 40 प्रतिशत और ओबीसी के 45 प्रतिशत अंक पर छात्रवृति मिलेगी. पहले इसके लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित था. एटीआर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किशोर कुमार गुप्ता के विरुद्ध लगे आरोपों के मद्देनजर विभागीय कार्यवाही शुरू किये जाने की जानकारी दी गयी है.
साथ ही यह भी कहा गया है कि कार्यवाही पूरी होने के बाद आरोपों के प्रमाणित होने या नहीं होने के सिलसिले में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. खाद्य आपूर्ति विभाग मे वित्तीय वर्ष 2014-15 में नमक खरीद के निकाले गये टेंडर में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए बनी विशेष समिति की रिपोर्ट विधानसभा को भेजे जाने की सूचना दी गयी है. विधानसभा को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि नमक के टेंडर में पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इसमें सबसे कम रेट मेसर्स विशाल केम फुड का था. इस कंपनी ने 1231 रुपये प्रति क्विंटल का रेट कोट किया था. टेंडर कमेटी ने उसे ही एस-वन घोषित किया था.
विधानसभा में दिये गये आश्वासनों का ब्योरा
आश्वासन पूर्ण विभाग
10 01 कल्याण विभाग
15 02 कृषि पशुपालन एवं सहकारिता
11 02 खाद्य आपूर्ति
04 01 जल संसाधन
09 01 पर्यटन, कला संस्कृति
02 01 भवन निर्माण
04 02 स्वास्थ्य