28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा की नग्न फोटो वायरल का मामला: चार छात्राएं हुई गिरफ्तार वार्डेन, प्रीफेक्ट हिरासत में

देवघर: दुमका में एसपी महिला कॉलेज के आदिवासी हाॅस्टल की छात्राओं ने मोबाइल चोरी के शक पर अपनी ही क्लासमेट की न सिर्फ जमकर पिटाई की, बल्कि 18,600 रुपये के लिए उसे निर्वस्त्र कर उसकी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद मंगलवार सुबह एसपी मयूर पटेल ने महिला […]

देवघर: दुमका में एसपी महिला कॉलेज के आदिवासी हाॅस्टल की छात्राओं ने मोबाइल चोरी के शक पर अपनी ही क्लासमेट की न सिर्फ जमकर पिटाई की, बल्कि 18,600 रुपये के लिए उसे निर्वस्त्र कर उसकी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद मंगलवार सुबह एसपी मयूर पटेल ने महिला थाना प्रभारी से जानकारी ली. कॉलेज के छात्रावास में रहनेवाली कुछ छात्राओं से घंटों पूछताछ की. पीड़िता के बयान और एफआइआर के आधार पर पुलिस ने चार छात्राओं को गिरफ्तार किया है. मंगलवार शाम सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस हॉस्टल की वार्डेन अंजु मुर्मू और प्रीफेक्ट लतिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उपायुक्त मुकेश कुमार की ओर से अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता की अध्यक्षता में गठित की टीम ने जांच शुरू कर दी है.
टीम को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. टीम में अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती और डीएसपी अशोक कुमार सिंह के अलावा विवि के एक प्रतिनिधि भी शामिल हैं. विश्वविद्यालय की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम प्रोवीसी डॉ सत्यनारायण मुंडा के नेतृत्व में अलग से जांच में जुटी है. विवि की टीम ने महाविद्यालय प्रबंधन से पूछताछ की.
कई शिक्षक-शिक्षिकाओं से जानकारी जुटायी. प्रोवीसी डॉ मुंडा ने कहा कि लापरवाही बरतनेवाले लोगों और दोषी छात्राओं पर कार्रवाई होगी.
प्राचार्य गयीं छुट्टी पर
एसपी कॉलेज दुमका के आदिवासी छात्रावास में इतनी बड़ी घटना होने के बाद प्राचार्य डॉ रेणुका नाथ अचानक दो दिन की छुट्टी पर चली गयी हैं. पुलिस व प्रशासन की जांच टीम प्राचार्य से भी पूछताछ करेगी.
मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने लिखित शिकायत की है. चार छात्राओं को चिन्हित किया गया. चारों से पूछताछ हुई है. जो भी दोषी होंगे, उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
-मयूर पटेल, एसपी दुमका
सीएम ने दिया त्वरित कार्रवाई का आदेश : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ त्वरित और ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो.
पीड़िता ने कहा, इतनी बेइज्जती के बाद जीना नहीं चाहती
पीड़ित छात्रा ने मीडिया को दिये बयान में कहा है : एक दिन-एक रात उन लोगों ने काफी दुर्व्यवहार किया, मारा-पीटा. बहुत गिड़गिड़ायी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. वार्डेन से भी आग्रह किया कि मैंने अपने मम्मी-पापा को खबर भेजी है, वे आयेंगे और पैसा दे देंगे, लेकिन उन लोगों ने एक नहीं सुनी. नग्न फोटो इंटरनेट पर डाल दिया. ‘मुझे बेइज्जत कर दिया. अब जी कर क्या करेंगे. हम मर जायेंगे.’
अनुसूचित थाने में भी शिकायत नहीं सुनी गयी : पीड़ित छात्रा के मुताबिक फोटो वायरल होने के बाद उसने वार्डेन से लेकर अनुसूचित थाने तक शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामला जब हाइलाइट हो गया और सीएम तक बात पहुंची, तब आनन-फानन में पुलिस ने सोमवार को एक एफआइआर दर्ज कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें