Advertisement
रांची में बनेगा कमांड, कंट्रोेल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर
रांची : रांची में कमांड, कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर(सीसीसीसी) बनेगा. इसी कंट्रोल सेंटर से रांची शहर की आइटी आधारित तमाम सेवाओं की मॉनिटरिंग की जायेगी.साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर पूरे शहर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. रांची स्मार्ट सिटी के एक हिस्से के रूप में इसका निर्माण किया जायेगा, पर यह स्मार्ट […]
रांची : रांची में कमांड, कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर(सीसीसीसी) बनेगा. इसी कंट्रोल सेंटर से रांची शहर की आइटी आधारित तमाम सेवाओं की मॉनिटरिंग की जायेगी.साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर पूरे शहर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. रांची स्मार्ट सिटी के एक हिस्से के रूप में इसका निर्माण किया जायेगा, पर यह स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित स्थल से कुछ दूरी पर सिंह मोड़ के समीप स्थित पशुपालन भवन में बनेगा. नगर विकास विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. जल्द ही निविदा जारी की जायेगी.
कमांड, कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर से ही सिटी बस का संचालन किया जायेगा. सिटी बसों में लगे जीपीएस से इसे ट्रैक किया जायेगा. आम लोगों को सीसीसीसी का एक एप मोबाइल में रखना होगा. इस एप से उन्हें पता चल जायेगा कि कौन सी सिटी बस किस रूट में है. उनके गंतव्य तक जाने वाली बस कितनी देर में आयेगी. बसों को सीसीसीसी से नियंत्रित भी किया जायेगा. ट्रैफिक व सिग्नल को भी आइटी आधारित बनाया जा रहा है. इसी सेंटर से ट्रैफिक की निगरानी की जा सकेगी. सरकार द्वारा बनायी गयी पार्किंग में लगे वाहनों समेत तमाम एलइडी स्ट्रीट लाइट का संचालन भी इसी सेंटर से किये जाने की योजना है. गलत सिग्नल क्रॉस करने पर या निर्धारित से अधिक स्पीड में गाड़ी चलाने पर जुर्माना सीसीसीसी से लगा दिया जायेगा.
सरकार द्वारा सभी वाहनों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट व स्पीड गवर्नर लगाने की योजना है. वाहन में लगे जीपीएस से यह भी बताया जायेगा कि किस रूट में ट्रैफिक ज्यादा है. जरूरत पड़ने पर सीसीसीसी से ही ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जायेगा. सीसीसीसी ट्रैफिक विभाग के साथ जुड़ा रहेगा. इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जहां से क्राइम पर भी निगरानी रखी जायेगी. प्रथम चरण में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे न केवल ट्रैफिक पर नजर रखी जायेगी, बल्कि उल्लंघन करनेवालों पर भी नजर रखी जायेगी. वहीं पुलिस को क्राइम के मामले में सहायता भी की जायेगी.
शहर में जगह-जगह वाइ-फाइ जोन बनाये जायेंगे : शहर में जगह-जगह वाइ-फाइ जोन बनाये जाने की योजना है. इसका भी नियंत्रण सीसीसीसी से होगा. वाइ-फाइ पर भी पूरी नजर रहेगी.
अभी देश के इन शहरों में है कमांड सेंटर : पुणे, सूरत, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, सोलापुर, इंदौर, भोपाल, नागपुर, जयपुर व चेन्नई.
इन सेवाओं की होगी मॉनिटरिंग
अॉप्टिकल फाइबर नेटवर्क
सिटी वाइ-फाइ
सिटी सर्विलांस
स्मार्ट लाइटिंग
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
स्मार्ट ट्रैफिक
स्मार्ट पार्किंग
इनवायरमेंटल सेंसर
सिटी बस इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम
स्मार्ट गवर्नेंस एंड सिटीजन सर्विसेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement