22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिले में शाखाएं बढ़ीं, पर कर्मचारी की संख्या जस की तस

रांची: रांची जिले में शाखाएं तो बढ़ गयीं, पर कर्मचारियों की संख्या आज तक नहीं बढ़ी. इस वजह से कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है. एक-एक कर्मचारी पांच-पांच कर्मियों का काम कर रहे हैं. समाहरणालय संवर्ग में लिपिक के 332 पद स्वीकृत हैं. इसके विरुद्ध लगभग 250 पद पर कर्मचारी कार्यरत हैं. […]

रांची: रांची जिले में शाखाएं तो बढ़ गयीं, पर कर्मचारियों की संख्या आज तक नहीं बढ़ी. इस वजह से कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है. एक-एक कर्मचारी पांच-पांच कर्मियों का काम कर रहे हैं. समाहरणालय संवर्ग में लिपिक के 332 पद स्वीकृत हैं. इसके विरुद्ध लगभग 250 पद पर कर्मचारी कार्यरत हैं. 250 कर्मचारी रांची जिले के 22 अंचल, 18 प्रखंड व दो अनुमंडल को संभाल रहे हैं.

इसको लेकर उपायुक्त स्तर से कई बार विभाग को पत्र लिखा गया. कुछ दिनों पहले राजस्व निबंधन विभाग से प्रस्ताव मांगा गया, जिसके आधार पर 510 पदों का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है. इनमें पूर्व के स्वीकृत पद का भी जिक्र किया गया है. सरकार के स्तर पर राजस्व निबंधन विभाग के सचिव के लिए पद सृजन समिति भी बनायी गयी है.

बुंडू अनुमंडल में शाखा आठ, कर्मचारी मात्र तीन : बुंडू अनुमंडल में राजस्व शाखा में मात्र तीन कर्मचारी ही कार्यरत हैं, जबकि यहां आठ शाखाएं कार्य कर रही हैं. शेष सात शाखाओं में कर्मचारी नहीं हैं. उपायुक्त स्तर पर इस अनुमंडल में 42 पद सृजित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.
कितनी शाखाएं
सामान्य शाखा : सामान्य शाखा, जिला शस्त्र शाखा, जनशिकायत कोषांग, जनसूचना कोषांग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग व नक्सल शाखा.
जिला स्थापना शाखा : जिला स्थापना शाखा व पत्र प्राप्ति एवं प्रेषण शाखा.
विकास शाखा : विकास शाखा व जिला नयाचार शाखा.
जिला राजस्व शाखा : राजस्व शाखा, एसएआर व विधि व्यवस्था.
अन्य शाखाएं : जिला गोपनीय शाखा, जिला अभिलेखागार, नजारत शाखा, विधि शाखा, जिला निर्वाचन शाखा, जिला पंचायत शाखा, जिला भू-हदबंदी शाखा, जिला भू-अर्जन शाखा, जिला योजना शाखा, जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला उपभोक्ता फोरम, कोषागार.
सदर अनुमंडल रांची : सामान्य शाखा, स्थापना शाखा, गोपनीय शाखा, विधि शाखा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, राजस्व शाखा सदर, प्रमाण पत्र, निर्वाचन शाखा.
बुंडू अनुमंडल : सामान्य शाखा, स्थापना शाखा, गोपनीय शाखा, विधि शाखा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, राजस्व शाखा सदर, प्रमाण पत्र व निर्वाचन शाखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें