Advertisement
राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 पदाधिकािरयों का मामला, सेवानिवृत्त होने के चार साल बाद भी पेंशन प्रपत्र नहीं दिया
रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने के चार साल बाद तक पेंशन के लिए प्रपत्र नहीं दिया. हालांकि, सेवानिवृत्ति के 18 माह पहले ही पेंशन के लिए प्रपत्र देने का प्रावधान है. सेवानिवृत्त इन पदाधिकारियों में से दो की मृत्यु भी हो चुकी है. इन में स्व. तनुजा लकड़ा और […]
रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने के चार साल बाद तक पेंशन के लिए प्रपत्र नहीं दिया. हालांकि, सेवानिवृत्ति के 18 माह पहले ही पेंशन के लिए प्रपत्र देने का प्रावधान है. सेवानिवृत्त इन पदाधिकारियों में से दो की मृत्यु भी हो चुकी है. इन में स्व. तनुजा लकड़ा और समीर लकड़ा का नाम शामिल है. इन मृत अधिकारियों के आश्रितों की ओस से भी पेंशन प्रपत्र नहीं दिया गया है.
कार्मिक सचिव निधि खरे द्वारा पेंशन के मामलों की समीक्षा के दौरान इस मामले की जानकारी मिली. इसके बाद कार्मिक विभाग की ओर से इन सेवानिवृत्त अधिकारियों और मृत अधिकारियों के आश्रितों की ओस से पेंशन प्रपत्र की मांग की गयी है. साथ ही उन्हें एक सप्ताह के अंदर पेंशन प्रपत्र विभाग में भेजना का निर्देश दिया गया है.
इन्होंने पेंशन प्रपत्र नहीं दिया
नाम सेवानिवृत्त अंतिम पद
विनय कुमार लाल 31-1-2017 बीडीओ मयूरहंड, चतरा
कमल किशोर रवि 30-6-2016 द छोटानागपुर के आयुक्त के सचिव
वीरेंद्र सोय 31-3-2015 सीओ, पाटन, पलामू
जग मोहन प्रसाद 31-1-2014 संयुक्त सचिव गृह
डिबार जोंको 30-8-2014 डीडीसी रामगढ़
श्रीमती सोरेन 31-1-2014 बीडीओ कुंडहित, जामताड़ा
नियारण टोप्पो 31-7-2013 कार्यपालक दंडाधिकारी, गुमला
अजय कुमार जामुदा 31-3-2013 कार्यपालक दंडाधिकारी सिमडेगा
अवधेश उपाध्याय 31-7-2012 उस सचिव पंचायती राज
स्व0 तनुजा लकड़ा 24-12-2012 बीडीओ भरनो
स्व0 समीर लकड़ा 2012 अपर समाहर्ता, पाकुड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement