घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा बनलोटवा पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
ग्रामीणों का कहना है कि सुरजा को शराब की लत थी. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व दो पुत्री को छोड़ गया है. इनमें एक पुत्र व एक पुत्री की शादी हो चुकी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी ने भी घटना पर दुख जताया. वहीं पंसस, ग्राम प्रधान व मुखिया पति ने परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया.