मामले को लेकर पोकला गांव के प्रभावित किसान सोमवार को झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र के साथ आइओएल डिपो पहुंचे. गेट के बाहर प्रदर्शन किया. ग्रामीण डिपो के पानी को खेत में प्रवेश करने से रोकने, नष्ट फसल के एवज में मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसके बाद ग्रामीण निर्माणाधीन डिपो के चीफ कंस्ट्रक्शन मैनेजर रुमा बरूवा व चीफ मैनेजर बीबी मिंज से मिले. उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. अधिकारियों ने कहा कि डिपो से तेल या तैलीयनुमा पानी बहने की संभावना नहीं है.
फिर भी वे डिपो से निकल रहे पानी की जांच एक्सपर्ट कमेटी से करायेंगे. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, ग्रामीणों ने उक्त समस्या से डीसी को भी अवगत कराया है. डीसी ने जांच का आदेश एसडीओ को दिया है. विरोध करनेवाले पोकला के ग्रामीणों में बली मांझी, शनिका मुंडा, सोमा मुंडा, सुदर्शन मांझी, महादेव मुंडा, कमल मुंडा आदि शामिल थे.