ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को अपने कब्जे में कर ट्रक को जब्त कर ली. इस दौरान पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा.
लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बीडीओ रामगोपाल पांडेय, कांग्रेस नेता दिगंबर मेहता, आजसू नेता प्रदीप मेहता, चोहन महतो समेत अन्य लोग पहुंचे. जिला से भी पुलिस बल को बुलाया गया. काफी समझाने के बाद शाम करीब पौने पांच बजे परिजनों ने शव को उठाने दिया.