Advertisement
बाइक से दरभंगा जा रहे दो सगे भाइयों की मौत
रांची-रामगढ़ : रांची से बाइक से दरभंगा जा रहे दो सगे भाइयों की मौत शुक्रवार को रामगढ़ में ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. वहीं मौसी रजनी कुमारी घायल हो गयीं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. यह घटना कोठार ओवरब्रिज के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई. […]
रांची-रामगढ़ : रांची से बाइक से दरभंगा जा रहे दो सगे भाइयों की मौत शुक्रवार को रामगढ़ में ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. वहीं मौसी रजनी कुमारी घायल हो गयीं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. यह घटना कोठार ओवरब्रिज के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई.
मृत युवक रविशंकर झा (22)और अविनाश झा (14) रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर-एक निवासी अरुण झा के पुत्र थे. रामगढ़ पुलिस ने सदर अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया.
नहीं मिली काेई व्यवस्था : प्रशासन की ओर से शवों को ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. पांच हजार रुपये में निजी एंबुलेंस कर दोनों भाइयाें के शव रांची लाये गये. शाम करीब 4:30 बजे दोनों का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा. मां और दोनों छोटी बहन ज्योति व दीपू का रो-रोकर बुरा हाल था. बहनों ने कहा कि जाते वक्त भाइयों ने कहा था कि मौसी को छोड़ने के बाद हमलोग रक्षाबंधन में घर आ जायेंगे. बच्चाें के पिता अरुण झा काठमांडू से निकले हैं. शनिवार काे उनके लाैटने पर दाेनाें शवाें का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.
सुबह चार बजे घर से निकले थे तीनों
ट्रेन में मौसी को सीट नहीं मिलने के कारण दोनों भाई अपनी मौसी कोलेकर बाइक से शुक्रवार सुबह चार बजे रांची स्थित आवास से दरभंगा के लिए निकले थे .
अविनाश भी प्राइवेट कंपनी में काम करता था, जबकि छोटा भाई अविनाश मैट्रिक की परीक्षा देनेवाला था. अरुण झा मूलत: सीतामढ़ी जिले के भरनी गांव के रहनेवाले हैं. वह पहले रांची के एक कूरियर कंपनी में कार्यरत थे. इस कारण पूरा परिवार कृष्णापुरी में रहता था. उनका तबादला कुछ साल पहले काठमांडू हो गया था. बड़ी बहन ज्योति इंटर में पढ़ती है. वहीं छोटी बहन दीपू घर में रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement