कमेटी ने न्यूक्लियस मॉल के सामने स्थित आईलैंड (तिराहा) को हटाकर ट्रैफिक सिंग्नल लगाने का निर्णय लिया. इसके अलावा कमेटी ने निर्णय लिया कि जहां-तहां रुकने वाली स्कूल बसें अब सिटी बस के बस स्टॉप पर ही रुकेंगी. ताकि सड़क जाम न हो. इसके लिए ट्रैफिक को-आॅर्डिनेशन कमेटी स्कूल के प्रिंसिपलों के साथ बैठक कर उन्हें इसके बारे में बताया जायेगा.
बैठक में ई-रिक्शा के नए रूट और उन रूट में कितने ई-रिक्शा चलाए जा सकते हैं, इसके निर्धारण करने की जिम्मेदारी कमेटी ने आईटीडीवी को सौंपी. जिन परमिटधारी ऑटो चालकों ने निगम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें 16 अगस्त का समय दिया गया है. बैठक में डीटीओ नागेंद्र पासवान, ट्राफिक एसपी संजय रंजन सिंह, सिटी मैनेजर सौरभ कुमार वर्मा, आईटीडीपी और न्युक्लियस मॉल के प्रतिधिनि मौजूद थे.