नगर निगम ऐसी सूचनाओं काे गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का निदान करायेगा. नगर आयुक्त ने इसके अलावा नगर निगम के 10 इंफोर्समेंट आॅफिसरों के फोन नंबर भी वार्ड वाइज जारी किये हैं. इसके तहत अगर निगम के हेल्पलाइन नंबर में फोन नहीं लगे, तो इनके मोबाइल नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
Advertisement
आपके मोहल्ले में हो रहा है जलजमाव तो 18003456530 पर करें शिकायत
रांची: बरसात को देखते हुए नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने शहरवासियों से जलजमाव से संबंधित शिकायत उन तक पहुंचाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जिन मोहल्लों में जलजमाव हो रहा है, वहां के लोग रांची नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 18003456530 पर इसकी सूचना दें. नगर निगम ऐसी सूचनाओं काे गंभीरता से […]
रांची: बरसात को देखते हुए नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने शहरवासियों से जलजमाव से संबंधित शिकायत उन तक पहुंचाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जिन मोहल्लों में जलजमाव हो रहा है, वहां के लोग रांची नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 18003456530 पर इसकी सूचना दें.
नगर निगम ऐसी सूचनाओं काे गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का निदान करायेगा. नगर आयुक्त ने इसके अलावा नगर निगम के 10 इंफोर्समेंट आॅफिसरों के फोन नंबर भी वार्ड वाइज जारी किये हैं. इसके तहत अगर निगम के हेल्पलाइन नंबर में फोन नहीं लगे, तो इनके मोबाइल नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
इन वार्डों के लोग इन नंबरों पर दर्ज करा
सकते हैं जलजमाव से जुड़ी शिकायतें
मुकेश वर्मा : 9334485084
रवि शेखर राय : 9386407991
वार्ड नंबर – 01, 02, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37 व 38
धीरज कुमार : 8271513700
गजेंद्र कुमार : 8709881681
वार्ड नंबर – 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 19, 20, 21, 49
अख्तर हक : 9334393295
राजेश साहू : 9934108540
वार्ड नंबर- 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 48
दीपक कुमार : 9199536880
जकी तनवीर : 8804304875
वार्ड नंबर-39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 50, 51, 52, 53, 54, 55
राजेश गुप्ता : 9304187614
संजीव कुमार : 9430154941
रात में अगर कहीं पर जलजमाव की कोई समस्या उत्पन्न हो तो शहर के 55 वार्ड के लोग पर अपनी शिकायतें इन दोनों नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement