22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में अब लाइट मेट्रो रेल चलाने का प्रस्ताव

रांची: रांची शहर के लिए लाइट मेट्रो रेल का डीपीआर तैयार है. नगर विकास विभाग ने इसके मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा है. विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने बताया कि केंद्र से मंजूरी मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि एचइसी के कुटे में बननेवाले […]

रांची: रांची शहर के लिए लाइट मेट्रो रेल का डीपीआर तैयार है. नगर विकास विभाग ने इसके मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा है. विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने बताया कि केंद्र से मंजूरी मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि एचइसी के कुटे में बननेवाले नये विधानसभा परिसर से कचहरी चौक तक लाइट मेट्रो रेल चलेगी. बताया गया कि लगभग 15 किमी लंबे इस लाइट मेट्रो रूट पर 4200 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसमें 20 फीसदी राशि राज्य सरकार और 20 फीसदी राशि केंद्र सरकार वहन करेगी. शेष 60 फीसदी राशि के लिए वर्ल्ड बैंक से सहायता ली जायेगी.
क्या होगा नया रूट : नये विधानसभा परिसर से एचइसी, स्मार्ट सिटी, बिरसा चौक, हिनू, राजेंद्र चौक, सुजाता चौक, मेन रोड होते हुए कचहरी चौक तक लाइट मेट्रो रेल का डीपीआर तैयार किया गया है. इसके संचालन के लिए नगर विकास विभाग द्वारा झारखंड अरबन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटे(जुटकोल) गठित की गयी है. इसका कार्यालय भी एचइसी में ही होगा.
मोनो रेल का प्रस्ताव रद्द, स्काई ट्रेन ठंडे बस्ते में
पूर्व में मोनो रेल के लिए अाइडीएफसी ने प्रस्ताव तैयार किया था. इसके लिए डीपीआर भी बना लिया गया था. पर केंद्र सरकार ने इसे रांची के अनुपयुक्त बताते हुए रद्द कर दिया था. हालांकि, इसी के डीपीआर को आधार बनाते हुए ही लाइट मेट्रो रेल का डीपीआर बनाया गया है. रूट में मामूली परिवर्तन किया गया है. पूर्व में प्रोजेक्ट भवन से राजेंद्र चौक, मेन रोड होते हुए मोनो रेल का प्रस्ताव था. सरकार ने बाद में स्काई ट्रेन की संभावना भी देखी, जो फिलहाल यह ठंडे बस्ते में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें