18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से नयी दर पर होगी जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री

रांची: एक अगस्त से जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री की दरें बढ़ गयी हैं. शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट में 10 से 15 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी की गयी. वहीं, शहरी इलाकों से सटे ग्रामीण इलाकों में जमीन की कीमत 10-12 फीसदी बढ़ायी गयी है. एदलहातू आैर मोरहाबादी, हरिहर सिंह रोड, बरियातू, बूटी मोड़, […]

रांची: एक अगस्त से जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री की दरें बढ़ गयी हैं. शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट में 10 से 15 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी की गयी. वहीं, शहरी इलाकों से सटे ग्रामीण इलाकों में जमीन की कीमत 10-12 फीसदी बढ़ायी गयी है. एदलहातू आैर मोरहाबादी, हरिहर सिंह रोड, बरियातू, बूटी मोड़, अरगोड़ा के अलावा शहर से सटे अनगड़ा में जमीन की कीमतों में वार्डवार बढ़ोतरी की गयी है.
इधर, निबंधन शुल्क में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गयी है. जबकि, जमीन की कीमत बढ़ जाने से रजिस्ट्री के समय अब 4 प्रतिशत स्टांप शुल्क लिया जायेगा. हालांकि, नयी व्यवस्था लागू होने के पहले दिन मंगलवार को सुबह से ही लिंक ठीक रहा. तसवीरों का सत्यापन भी हुआ, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई. वैसे, रजिस्ट्री नहीं होने की सूचना पूर्व में भी दी जा चुकी थी.

इस संबंध में जिला अवर निबंधक राहुल चाैबे ने बताया कि अब दो अगस्त से नयी दर के साथ-साथ ऑनलाइन दस्तावेज जमा लिये जायेंगे. दस्तावेज विभिन्न प्रज्ञा केंद्र के जरिये जमा किये जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें