Advertisement
लीजिये! लागू हो गयी नयी व्यवस्था, सरकार की शराब दुकान पर पहले ही दिन धक्का-मुक्की
झारखंड सरकार के बिवरेज कॉरपोरेशन द्वारा संचालित दुकानों में एक अगस्त से शराब की बिक्री शुरू हो गयी. वहीं सोमवार तक चल रही लाइसेंसी दुकानों में मंगलवार से ताले लग गये. नयी व्यवस्था के पहले ही दिन से शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, क्योंकि फिलहाल दुकानों की संख्या बहुत कम है. दुकानों पर […]
झारखंड सरकार के बिवरेज कॉरपोरेशन द्वारा संचालित दुकानों में एक अगस्त से शराब की बिक्री शुरू हो गयी. वहीं सोमवार तक चल रही लाइसेंसी दुकानों में मंगलवार से ताले लग गये. नयी व्यवस्था के पहले ही दिन से शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, क्योंकि फिलहाल दुकानों की संख्या बहुत कम है. दुकानों पर शराब के शौकीनों में धक्का-मुक्की भी हुई.
रांची: राजधानी रांची के मेन रोड में ओवरब्रिज के समीप एक ही दुकान को लाइसेंस मिला है. यहां शाम पांच बजे से ही भीड़ जुटने लगी. दुकान के अंदर चार स्टाफ और एक पुलिस का जवान तैनात था. दुकान में ग्रिल लगा हुआ था. लोगों की भीड़ ऐसी थी, जैसे पहले सिनेमा हॉल में टिकट कटाने की भीड़ होती थी. कई बार धक्का-मुक्की भी हुई. लोग शराब लेने के लिए लाइन तो नहीं लगे, लेकिन एक-दूसरे को धकियाते हुए किसी तरह काउंटर तक पहुंच रहे थे. जो सफल होते, वे खुशी-खुशी बाहर आ रहे थे.
एमआरपी से अधिक दर पर बिक रही शराब : एक ग्राहक प्रवीण सिंह की शिकायत थी कि एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेची जा रही है. उन्होंने रॉयल स्टैग की एक बोतल शराब खरीदी थी, जिस पर एमआपी 530 रुपये अंकित था. लेकिन ग्राहक की शिकायत है कि उनसे 560 रुपये लिये गये. 600 रुपये दिये गये थे, लेकिन चेंज न होने की बात कह 40 रुपये वापस भी नहीं किया. एक अन्य ग्राहक ने बताया कि उन्होंने मैकडॉवेल ब्रांड का 180 एमएल की एक शीशी ली, जिसका एमआरपी 96 रुपये अंकित है. पर उनसे 120 रुपये लिये गये.
दुकानें ही खुली हैं पूरे रांची जिले में भीड़ की वजह बतायी जा रही है
कि पूरे रांची जिले में 15 दुकान ही खोली गयी हैं. इसमें सिल्ली, बिरसा चौक, हेसातू, सोनाहातू, चुटिया, बूटी मोड़, टाटीसिलवे, नगड़ी, हरमू रोड, डकरा, पकरियो, ठाकुरगांव, मेन रोड व पिठोरिया में खोली गयी दुकानें शामिल हैं. रांची नगर निगम शहरी क्षेत्र में केवल पांच दुकानें ही खोली गयी हैं. इस कारण लोगों की भीड़ जमा हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement