रांची: अरगोड़ा पुलिस ने अशोक नगर निवासी व्यवसायी अखिलेश पांडेय के आवास से हुई एक करोड़ से ज्यादा के जेवरात की चोरी के मामले में उनके नौकर सदानंद को बांकुड़ा से हिरासत में लिया है. इसकी पुष्टि एसएसपी प्रभात कुमार ने की है. एसएसपी ने बताया कि सदानंद से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना से पूर्व वह छुट्टी लेकर बांकुड़ा चला गया था. पुलिस को संदेह है कि चोरी की घटना में सदानंद की भूमिका हो सकती है.
इधर, सिटी एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार जिन जेवरातों की चोरी हुई है. उसका इंश्योरेंस था या नहीं इसकी जांच होगी. इस मामले में अखिलेश पांडेय का कहना है कि उन्हें इंश्योरेंस से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों का वीडियो फुटेज पुलिस को दिया गया है, फुटेज में चोरों का चेहरा धुंधला है. इधर, सिटी एसपी के अनुसार वीडियो फुटेज देखा गया है.
रात की होने के कारण फुटेज स्पष्ट नहीं है. उल्लेखनीय है कि गत 29 मार्च की रात अशोक नगर स्थित अखिलेश पांडेय के आवास से एक करोड़ से ज्यादा के जेवरात की चोरी हुई थी.
चोरी में गये सामान
हीरे का हार, हीरे से जड़ी हुई चूड़ी (08), सोने की चूड़ी (16), हीरे की अंगूठी (02), हीरे से जड़ा कान का टॉप, सोने की अंगूठी (13), सोने की चेन (03), छोटी चेन (03), झुमका (07), सोने की बिस्कुट (40), एक विदेशी रिवाल्वर, 10 ग्राम सोने की बिस्कुट (07), 08 ग्राम सोने की बिस्कुट (07), 20 ग्राम सोने का सिक्का (24) सहित सोने और हीरे के अन्य जेवरात व नकदी.
पुलिस प्रथम दृष्टया चोरी की घटना को सही मान कर मामले की जांच कर रही है. चोरों की तलाश में पुलिस की एक टीम को बांकुड़ा भेजा गया है. घर से जिन जेवरातों की चोरी हुई है, उसका इंश्योरेंस था या नहीं, इसकी जांच की जायेगी.
अनूप बिरथरे, सिटी एसपी