Advertisement
अब होगी सख्ती: शहर में कहीं दिखा कचरा, या लोगों ने की शिकायत, तो कटेगा सुपरवाइजर का वेतन
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने सोमवार को निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे के बाद शहर की सड़कों पर उन्हें कचरा नहीं दिखना चाहिए. चाहे इसके लिए जो भी कदम उठाना हो, उठाएं, लेकिन हर हाल में […]
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने सोमवार को निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे के बाद शहर की सड़कों पर उन्हें कचरा नहीं दिखना चाहिए. चाहे इसके लिए जो भी कदम उठाना हो, उठाएं, लेकिन हर हाल में शहर साफ दिखना चाहिए.
रांची: नगर निगम सभागार में रात साढ़े आठ बजे तक चली बैठक में नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने सभी सुपरवाइजरों को सफाई व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अागे से अगर किसी वार्ड से कचरे की शिकायत मिली या दिन के आठ बजे तक कचरे का उठाव नहीं हुआ, तो उस वार्ड के सुपरवाइजर की उस दिन की सैलरी काट ली जायेगी. नगर आयुक्त ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी सुबह छह बजे और दोपहर दो बजे सुपरवाइजर के पास जाकर हाजिरी बनायेंगे. अगर किसी को हाजिरी बनाने में विलंब हुआ, तो उस सफाई कर्मचारी की उस दिन की सैलरी काट दी जायेगी. बैठक में अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ष्ण कुमार सहित निगम के सभी सिटी मैनेजर उपस्स्थित थे.
रोजाना अतिक्रमण हटायेंगी पांच टीमें : नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में व्यवस्था बनाना निगम का प्रमुख कार्य है. इसलिए अब निगम के पांच टीमें प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने का काम करेगी. ऐसे लोगों के जिम्मे सड़क पर लग रही अवैध दुकानों से लेकर अवैध होर्डिंग, अवैध लॉज, हॉस्टल, बैंक्वेट हॉल व मीट-मुरगा के अवैध संचालित दुकानों पर कार्रवाई करनी है.
ट्रैक्टरों में लगायें जीपीएस या तो घर ले जायें : नगर निगम के कचरा उठाने वाले ट्रैक्टरों पर भी नगर आयुक्त ने जीपीएस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि कांट्रैक्ट पर निगम ने जिनसे भी ट्रैक्टर लिये हैं, वे अपने वाहन में जीपीएस सिस्टम लगायें. अगर कोई जीपीएस सिस्टम नहीं लगाता है, तो ऐसे ट्रैक्टरों की सेवा समाप्त कर दी जायेगी.
पेट्रोल पंप अपने यहां शौचालय बनवायें : नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी पेट्रोल पंप मालिकों को अपने पेट्रोल पंप पर महिला एवं पुरुष शौचालय का निर्माण करने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी है. अगर किसी पंप पर 15 दिनों के अंदर शौचालय का निर्माण नहीं किया गया, तो ऐसे पंप ऑनरों पर निगम झारखंड नगर पालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के कार्रवाई करेगा.
खेल के मैदान के रूप में विकसित होंगे शौचवाले स्थान : नगर आयुक्त ने शहर के वैसे स्थलों को चिह्नित करने का आदेश दिया है, जहां खुले में शौच करते हैं. ऐसे जगहों को खुले से शौचमुक्त करने का आदेश दिया है. साथ ही शौच वाले स्थलों को खेल के मैदान के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने सभी सिटी मैनेजरों व इंफोर्समेंट आफिसरों के दल को निर्देश दिया है कि वे खुले में शौच करने वाले लोगों की तसवीरें खींचें. फिर उनके फोटो को वार्ड कार्यालय में प्रिंट कराकर लगा दें.
50 माइक्रोन से कम का पॉलिथीन के उपयोग पर वसूले जुर्माना : नगर आयुक्त ने इंफोर्समेंट टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक दिन मार्केट का विजिट करें. यहां अगर उन्हें 50 माइक्रोन से कम साइज के पॉलिथीन का इस्तेमाल करता हुआ कोई भी दुकानदार पाया जाता है, तो ऐसे दुकानदारों पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई करें.
कचरा ट्रांसफर स्टेशन का उदघाटन आज
नगर निगम द्वारा नागाबाबा खटाल में बनाये गये कचरा ट्रांसफर स्टेशन का उदघाटन मंगलवार को किया जायेगा. इस कचरा ट्रांसफर स्टेशन में वार्ड नं 20, 21, 22, 23, 25, 26, 32 से कचरा उठाकर एकत्र किया जायेगा. फिर यहां पर कूड़े को बड़े कॉम्पैक्टर में लोड कर उसे झिरी में ले जाकर डंप किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement