रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यदि राज्य में कहीं भी नकली व अवैध शराब की बिक्री हुई, तो सरकार जिम्मेवार अधिकारियों और संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इस संबंध में श्री दास ने सोमवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यदि राज्य में कहीं भी नकली व अवैध शराब की बिक्री हुई, तो सरकार जिम्मेवार अधिकारियों और संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इस संबंध में श्री दास ने सोमवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कहीं भी नकली शराब या अवैध शराब की बिक्री नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाये.
जिस थाना क्षेत्र में ऐसी शिकायत या सूचना आयेगी, उस थाना के प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब या नकली शराब की बिक्री न हो, यह सुनिश्चित करें. अगर ऐसा होता है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित थाना प्रभारी एवं अधिकारियों को दें.
जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सभी अधिकारी पूर्णतः संवेदनशील होकर इसका अनुपालन करें. साथ ही ऐसी शिकायत पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और उत्पाद सचिव को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.