28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई बीए पास सही आवेदन भी नहीं लिख पाते : सीपी सिंह

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि बीए पास कई युवक भी आज सही ढंग से आवेदन नहीं लिख पाते हैं. ऐसा मौका कई बार उनके सामने आया है. असल में पढ़ाई का जो रूप है, उससे डिग्री मिल सकती है नौकरी नहीं. श्री सिंह सोमवार को होटल बीएनआर में एसोचैम झारखंड […]

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि बीए पास कई युवक भी आज सही ढंग से आवेदन नहीं लिख पाते हैं. ऐसा मौका कई बार उनके सामने आया है. असल में पढ़ाई का जो रूप है, उससे डिग्री मिल सकती है नौकरी नहीं. श्री सिंह सोमवार को होटल बीएनआर में एसोचैम झारखंड शाखा की ओर से स्किलिंग इंडिया विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोल रहे थे.

मौके पर स्किल इंडिया मिशन में काम करनेवाली कई संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि कौशल विकास की जरूरत आज हर क्षेत्र में है. केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए बहुत कुछ कर रही है. कौशल विकास का मतलब सक्षम होना चाहिए.
उद्योग और शैक्षणिक संस्थाओं को मिलकर काम करने की जरूरत : राज्य के उच्च शिक्षा व कौशल विकास मिशन के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्किल इंडिया के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए औद्योगिक इकाइयों और शैक्षणिक संस्थानों को मिल कर काम करने की जरूरत है. इससे उद्योगों को जरूरत की समझ शैक्षणिक संस्थानों को होगी. छात्रों को शिक्षित करने में उद्योग से जुड़े लोगों की मदद भी ली जानी चाहिए. झारखंड सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है. श्री सिंह ने कहा कि कौशल विकास मिशन के कार्यक्रम से जुड़ने वाले युवकों के बेहतर भविष्य को लेकर भी योजना बननी चाहिए.
स्कूलों में भी स्किल इंडिया कार्यक्रम चलेगा : राज्य कौशल विकास मिशन के परियोजना निदेशक रवि रंजन ने कहा कि देश में पहली बार झारखंड में स्कूलों में स्किल इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अभी 100 स्कूलों में कौशल विकास मिशन के तहत बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा. आने वाले समय में सभी स्कूलों में बच्चों को वोकेशनल कोर्स सिखाने की योजना है.
आज भी ढंग का आदमी खोज रहे हैं उद्योग : आइसीए एडु स्किल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार श्याम सुखा ने कहा कि आज भी उद्योगों को ढंग का आदमी नहीं मिल रहा है. ऐसा शिक्षा उद्योगों के बीच तालमेल नहीं होने के कारण हो रहा है. शिक्षा में अच्छी डिग्री पाने वाले भी काम के लायक नहीं होते हैं.
विवि में भी कौशल विकास मिशन चलाने की जरूरत : रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एलएन भगत ने कहा कि सरकार आज कौशल विकास मिशन पर विशेष ध्यान दे रही है. विश्वविद्यालय में कौशल विकास मिशन कार्यक्रम को चलाने की जरूरत है. तसर अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूर्व में भी चलता था. अब ट्रेनिंग का रूप बदल रहा है. एसोचैम के क्षेत्रीय निदेशक एसके सिंह ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास को बढ़ावा देना है. इसके माध्यम से सरकार और उद्योगों को एक मंच पर लाना भी है. कार्यक्रम का संचालन शशि और धन्यवाद ज्ञापन एसोचैम के सहायक निदेशक रोशन राहुलेश ने किया.
बदल सकती है आर्थिक व्यवस्था
अमेटी यूनिवर्सिटी, झारखंड के कुलपति डॉ रमण कुमार झा ने कहा कि समय कौशल को विकसित करने की है. इससे देश की आर्थिक व्यवस्था में बदलाव आ सकता है. पूरा विश्व आज पारंपरिक शैक्षणिक व्यवस्था से वोकेशनल ट्रेनिंग व्यवस्था की ओर जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें