22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करें : डीएसइ

रांची. जिला प्रशासन ने पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराने का निर्णय लिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 15 दिनों के अंदर प्रमाण पत्रों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले 17 जुलाई 2015 […]

रांची. जिला प्रशासन ने पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराने का निर्णय लिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 15 दिनों के अंदर प्रमाण पत्रों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले 17 जुलाई 2015 और 12.8.2015 को पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच का निर्देश दिया गया था.

यह कार्रवाई अब तक पूरी नहीं की गयी है. इस संबंध में कई बार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को रिमाइंडर भी दिया गया. जिले भर में पारा शिक्षकों की स्थिति पर सरकार को अब तक रिपोर्ट नहीं दी गयी.

इसके लिए उन्होंने एक फाॅरमेट भी पदाधिकारियों को दिया है. इसमें संकुल का नाम, पारा शिक्षकों की संख्या, पारा शिक्षकों के इंटरमीडिएट तक उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र के अलावा जेटेट, स्नातक और पीजी की डिग्री तक के दस्तावेज भी मांगे गये हैं. अब तक हुए प्रमाण पत्रों की जांच की स्थिति, जांच की अंतिम तिथि का ब्योरा भी देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें