Advertisement
रांची विवि: पीजी हिंदी विभाग का हाल, एक की जगह ढाई साल में एमफिल
रांची: रांची विश्वविद्यालय का पीजी हिंदी विभाग एमफिल करवाने में सबसे पीछे है. 2014-15 बैच में एमफिल करनेवाले छात्रों को अभी तक डिग्री नहीं मिली है. वहीं उनकी फाइनल परीक्षा अभी तक नहीं ली गयी है. जबकि ये कोर्स सिर्फ एक साल का है, बाकी पीजी विभाग के विद्यार्थियों ने पीएचडी कोर्स वर्क में एडमिशन […]
रांची: रांची विश्वविद्यालय का पीजी हिंदी विभाग एमफिल करवाने में सबसे पीछे है. 2014-15 बैच में एमफिल करनेवाले छात्रों को अभी तक डिग्री नहीं मिली है. वहीं उनकी फाइनल परीक्षा अभी तक नहीं ली गयी है. जबकि ये कोर्स सिर्फ एक साल का है, बाकी पीजी विभाग के विद्यार्थियों ने पीएचडी कोर्स वर्क में एडमिशन भी ले लिया है. हिंदी विभाग के अध्यक्ष की लापरवाही के कारण छात्रों को डिग्री नहीं मिल पायी है.
हिंदी विभाग में एमफिल की पढ़ाई सबसे लेट : रांची विवि के हिंदी विभाग में 2014-15 सत्र में छात्रों ने एमफिल में एडमिशन लिया था. बाकी विभागों में सत्र में कुछ महीनों की देरी हुई और इसके बाद परीक्षाफल भी जारी कर दिया गया. लेकिन हिंदी विभाग में ये सत्र ढाई साल का हो गया और अभी तक विद्यार्थियों का कोर्स समाप्त नहीं हो पाया है. हिंदी विभाग के एमफिल के इस सत्र में कुछ दस विद्यार्थी हैं, जो इस लेट लतीफी का खामियाजा भुगत रहे हैं.
विभाग के अध्यक्ष की लापरवाही से सत्र लेट : विवि के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ जेबी पांडे की लापरवाही के कारण एमफिल के 2014-15 सत्र के विद्यार्थियों का अभी तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. दिसंबर 2016 में विभागाध्यक्ष ने दस एमफिल छात्रों का वायवा करवाया था. उसके बाद लघु शोध पत्र का मूल्यांकन करके विवि भेज दिया था, इसके बाद विवि के परीक्षा विभाग ने इस मूल्यांकन को मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ये मामला परीक्षा बोर्ड में रखा गया. निर्णय हुआ कि फाइनल परीक्षा ली जायेगी. वहीं इस बारे में विभागाध्यक्ष का कहना है कि विश्वविद्यालय की व्यवस्था के कारण सत्र में देरी हुई है. सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तीन अगस्त से ली जायेगी और एक सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जायेगा.
क्या कहते हैं
विभागाध्यक्षविवि के सिस्टम के कारण एमफिल के 2014-15 सत्र में देरी हुई है. तीन अगस्त को वायवा लिया जायेगा और जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
डॉ जेबी पांडे, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, रांची विवि
हिंदी विभाग के एमफिल के इस सत्र 2014-15 की परीक्षा तीन अगस्त से ली जायेगी और जल्द ही रिजल्ट जारी किया जायेगा.
डॉ एके झा, परीक्षा नियंत्रक, रांची विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement