हमें गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखना है़ युवाओं को अपना सामाजिक दायित्व निभाने के लिए आगे आना चाहिए़ प्रशासन भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहा है़.
Advertisement
प्रशासन व्हाट्सएप का दुरुपयोग रोके : आयोग
रांची: राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने गिरिडीह जिला प्रशासन को विवादित गानों पर प्रतिबंध लगाने और व्हाट्सएप व फेसबुक का दुरुपयोग रोकने का निर्देश दिया है़ आयोग ने यह बात गिरिडीह में हुई शांति समिति की बैठक के दौरान पिछले दिनों वहां हुई छिटपुट घटनाओं पर चर्चा के क्रम में कही़ यह भी कहा है कि […]
रांची: राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने गिरिडीह जिला प्रशासन को विवादित गानों पर प्रतिबंध लगाने और व्हाट्सएप व फेसबुक का दुरुपयोग रोकने का निर्देश दिया है़ आयोग ने यह बात गिरिडीह में हुई शांति समिति की बैठक के दौरान पिछले दिनों वहां हुई छिटपुट घटनाओं पर चर्चा के क्रम में कही़ यह भी कहा है कि प्रशासन मुस्तैदी से काम करे और दोषियों पर सख्त करवाई हो़ बैठक की अध्यक्षता मो कमाल खान ने की़ उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा के समाज में जहर घोलने का प्रयास किया जा रहा है़.
इससे पूर्व आयोग ने गिरिडीह जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलायी जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की स्थिति व प्रगति की समीक्षा की़ बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे़ उन्होंने अपने विभाग में चलायी जा रही योजनाओं व कार्यों का विवरण दिया़ अध्यक्ष मो कमाल खान ने छात्रवृत्ति, कन्यादान योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा़ बैठक में उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी भी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement