22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आठवीं में बोर्ड, इंटर की परीक्षा से पहले होगा टेस्ट

रांची : झारखंड में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से अब कक्षा आठ में बोर्ड की परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया. आठवीं में बोर्ड की परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को दी गयी है. इससे संबंधित पत्र जैक अध्यक्ष सहित सभी जिलों के […]

रांची : झारखंड में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से अब कक्षा आठ में बोर्ड की परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया. आठवीं में बोर्ड की परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को दी गयी है. इससे संबंधित पत्र जैक अध्यक्ष सहित सभी जिलों के उपायुक्त को भेज दिया गया है. सरकार ने यह निर्णय मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में सुधार लाने के लिए किया है. हर वर्ष दिसंबर में 10वीं और 12वीं (इंटर) का टेस्ट होगा. इसमें 33 फीसदी अंक लानेवाले बच्चों को ही मैट्रिक या इंटर की फाइनल परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.
सुबह आठ से दो बजे तक चलेंगे हाइस्कूल : विभाग ने सरकारी हाइस्कूलों के संचालन की समय अवधि में भी बदलाव किया है. राज्य के हाइस्कूलों व प्लस टू उच्च विद्यालयों में अब सुबह आठ से दिन के दो बजे तक कक्षाएं होंगी. पहले सुबह 10 से शाम चार बजे तक कक्षाएं संचालित की जाती थी. मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी गयी है. 75 फीसदी से कम उपस्थिति पर विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा.
फरवरी नहीं, मार्च में शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा
राज्य में अब तक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी के मध्य में शुरू होती थी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसमें भी बदलाव करने को कहा है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा अब मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. इससे विद्यार्थियों को तैयारी करने का समय मिल सकेगा. इसके अलावा परीक्षा में दो विषय के बीच का अंतराल भी बढ़ाने को कहा गया है. परीक्षा की तिथि में अंतराल सीबीएसइ बोर्ड के अनुरूप होगा.
मैट्रिक व इंटर के परीक्षाफल में सुधार को लेकर कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी ने अपनी अनुशंसा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को दी थी. कमेटी की रिपोर्ट के अाधार पर रिजल्ट में सुधार के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. अब कक्षा आठ में भी बोर्ड की परीक्षा होगी. परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल लेगी.
– आराधना पटनायक, सचिव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें