कई रिटेलर अपने दुकान के सामने लिख कर टांग रहे हैं कि आज का ऑफर है आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराना फ्री, तो कहीं वे खुलेआम पैसा ले रहे हैं. बीएसएनएल, आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन समेत अन्य कंपनियों के मोबाइल नंबर को लिंक कराने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
Advertisement
आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराने के नाम पर हो रही वसूली
रांची : मोबाइल नंबर को चालू रखने के लिए उपभोक्ताओं को आधार से मोबाइल नंबर को लिंक कराना अनिवार्य है. लिंक नहीं कराने की स्थिति में 28 फरवरी, 2018 के बाद मोबाइल नंबर को बंद भी किया जा सकता है. लिंक कराने की यह सेवा नि:शुल्क है. लेकिन शहर के रिटेलरों ने कमाने का जरिया […]
रांची : मोबाइल नंबर को चालू रखने के लिए उपभोक्ताओं को आधार से मोबाइल नंबर को लिंक कराना अनिवार्य है. लिंक नहीं कराने की स्थिति में 28 फरवरी, 2018 के बाद मोबाइल नंबर को बंद भी किया जा सकता है. लिंक कराने की यह सेवा नि:शुल्क है. लेकिन शहर के रिटेलरों ने कमाने का जरिया ढूंढ लिया है. कंपनी के लाख निर्देश के बावजूद कई रिटेलर ग्राहकों से इस काम के एवज में प्रति ग्राहक 20-30 रुपये तक वसूल रहे हैं.
कई रिटेलर अपने दुकान के सामने लिख कर टांग रहे हैं कि आज का ऑफर है आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराना फ्री, तो कहीं वे खुलेआम पैसा ले रहे हैं. बीएसएनएल, आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन समेत अन्य कंपनियों के मोबाइल नंबर को लिंक कराने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
एेसे करा सकते हैं लिंक : पुराने ग्राहकों को आधार से मोबाइल नंबर को लिंक कराना जरूरी है. ग्राहक कंपनी के मोबाइल स्टोर या किसी भी नजदीकी रिटेलर के पास लिंक करा सकते हैं. रिटेलर या कंपनी के प्रतिनिधि को मोबाइल नंबर व अाधार नंबर दें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आयेगा. कोड नंबर देने के बाद फिंगरप्रिंट वेरीफाइ कराना होगा. इसके बाद आपका नंबर आधार नंबर से लिंक हो जायेगा.
आधार से मोबाइल नंबर को लिंक कराने की सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क है. इसके लिए रिटेलरों को अलग से पैसा कंपनी दे रही है. कोई पैसा लेता है, तो उस पर कार्रवाई होगी.
अरबिंद प्रसाद, जीएम, बीएसएनएल, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement