19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयम से चलाये स्कूल बस : ट्रैफिक एसपी

रांची: संत जेवियर्स स्कूल में आइसीएसइ स्कूलों के बस चालकों व स्टाफ के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियम व सुरक्षा के मापदंड का सही तरीके से पालन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. देश […]

रांची: संत जेवियर्स स्कूल में आइसीएसइ स्कूलों के बस चालकों व स्टाफ के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियम व सुरक्षा के मापदंड का सही तरीके से पालन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. देश में डेढ़ लाख से अधिक मौत प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना से होती हैं.

बस चालक डयूटी के समय शराब का सेवन न करें. बस संयम से चलाये और ड्रेस कोड का पालन करें. निर्धारित स्थान पर ही गाड़ी रोकें. डीएसपी ट्रैफिक राधा किशोर ने कहा कि बस चालक व स्टाफ बच्चों के दूसरे अभिभावक होते हैं. बच्चों को सही सलामत ले जाना और ले आना उनकी जिम्मेवारी है. 15 अगस्त के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में अभियान चलाया जायेगा.

स्कूल प्रबंधन 15 वर्ष पुरानी बसों का संचालन नहीं करें. बस में फस्ट एड बाॅक्स अवश्य रखें. उन्होंने बस के आगे व पीछे ऑन स्कूल ड्यूटी व पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 लिखने, बस में अग्निशमन यंत्र रखने, बस चालक व स्टाफ को ड्रेस कोड का पालन करने व आइकार्ड रखने तथा चालक के पास पांच वर्ष का भारी वाहन चलने का लाइसेंस रखने की बात कही़ इस अवसर पर सेंटेविटा अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी बस चालकों व स्टाफ की मेडिकल जांच की. कई चालकों का ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है. उन्हें चिकित्सकों ने उचित परामर्श दिया. प्रशिक्षण शिविर में डॉ अशोक कुमार, ऋषभ कुमार, राजीव सिन्हा सहित बड़ी संख्या में बस चालक व स्टाफ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें