रांची : पिस्कामोड़ के समीप दयाल नगर स्थित ओबी कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ आग लगने से लगभग चार लाख के रेडिमेट कपड़े जल कर स्वाहा हो गये़ ओबी कलेक्शन की संचालिका दुर्गा मुरारका के पुत्र ने पंडरा ओपी व फायर ब्रिगेड को नुकसान के संबंध में जानकारी […]
रांची : पिस्कामोड़ के समीप दयाल नगर स्थित ओबी कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ आग लगने से लगभग चार लाख के रेडिमेट कपड़े जल कर स्वाहा हो गये़ ओबी कलेक्शन की संचालिका दुर्गा मुरारका के पुत्र ने पंडरा ओपी व फायर ब्रिगेड को नुकसान के संबंध में जानकारी दी है़ आग दिन के करीब एक बजे लगी़ आग पर काबू पाने में स्थानीय लोग व फायर ब्रिगेड को पौन घंटे का समय लगा़ घटना की सूचना मिलते ही पंडरा पुलिस व पीसीआर-28 भी घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में सहयोग किया़.
पंडरा ओपी के एएसआइ रामा शंकर सिंह ने बताया कि अचानक पंखे से शॉट सर्किट हुआ और चिंगारी से कपड़े में आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी़ मकान मालिक और आसपास के लोग अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. उसी दौरान पिस्कामोड़ फायर स्टेशन से एक फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा और पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका़ .
रोड संकीर्ण होने के कारण फायर ब्रिगेड वाहन को दयाल नगर में प्रवेश करने में परेशानी हुई़ बाद में वाहन देवी मंडप रोड की ओर से दयाल नगर पहुंचा़ नुकसान के बढ़ने की संभावना है़ दुकान संचालक के पुत्राें का कहना है कि स्टॉक के मिलान के बाद पुख्ता जानकारी मिल पायेगी़