बच्चा सूरदास महतो शनिवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद दो-चार दोस्तों के साथ स्नान के लिए नदी में गया था. स्नान करने के दौरान ही राढू नदी की तेज बहाव में वह बह गया. सूरदास को बहते देख अन्य बच्चे भाग कर गांव पहुंचे और लोगों को इसकी जानकारी दी. बच्चे के घरवाले खेत में काम करने गये थे. काम से लौटने के बाद उन्हें घटना की जानकारी मिली.
शनिवार शाम तक उसकी खोजबीन की गयी, पर कोई जानकारी नहीं मिल पायी. रविवार सुबह राहे ओपी में सूचना दी गयी. रविवार को दिन भर नदी किनारे काफी दूर तक छानबीन की गयी, पर बच्चे का पता नहीं चल सका.